नयी दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ में एक युवती का कथित रुप से पीछा किए जाने की घटना को लेकर कल संसद में बयान दे सकते हैं. एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी.
गृह मंत्रालय ने घटना को लेकर चंडीगढ़ पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. हरियाणा भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास और उसके एक दोस्त आशीष कुमार ने पिछले हफ्ते 29 साल की युवती का कथित रुप से पीछा किया था जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.