रजरप्पा: रजरप्पा के भुचूंगडीह निवासी संजय केंवट गाय की सेवा कर मिसाल कायम की है. बताया जाता है कि रजरप्पा मंदिर में वाहन की चपेट में आने से गाय की माैत हो गयी थी. गाय ने मरने से कुछ देर पहले बछड़े को जन्म दिया.
ऐसी स्थिति में बछड़े की देखभाल करनेवाला कोई नहीं था. इसकी सूचना जब संजय को मिली, तो उन्होंने सबसे पहले पशु चिकित्सक को बुला कर बछड़े का इलाज कराया. इसके बाद वे बछड़े को घर ले गये. उन्होंने कहा कि गो माता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है. इस कार्य में अलग अनुभूति प्राप्त होती है. संजय की इस सेवा भावना से आज लोगों को सीख लेने की जरूरत है.
बच्चों के जैसा कर रहे हैं लालन-पालन : संजय बछड़े को अपने बच्चों के जैसा लालन -पालन कर रहे हैं. बछड़े को तीनों समय बोतल में दूध भर कर पिलाते हैं. बछड़े को भी संजय से काफी लगाव हो गया है. उन्होंने बछड़े का नाम जय रखा है. संजय बछड़ा को अपने ही कमरे में रखते हैं. संजय के तीनों बच्चे भी जय की देखभाल कर रहे हैं.