इसमें हाथी ने इंद्रा के दहूदाग निवासी बैजू महतो पिता बिशुन महतो के घर को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. घर क्षतिग्रस्त कर घर में रखे तीन क्विंटल गेंहू, 10 क्विंटल चावल को खा गया. इसके अलावा दो दरवाजा, एक टेबल, पांच कुर्सी, एक खटिया, एक ड्रम व 16 पीस एस्बेस्टस को क्षतिग्रस्त कर दिया. बैजू महतो ने कहा कि लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है. 12 बजे रात से 4.30 बजे सुबह तक दाहुदाग में उत्पाद मचाने के बाद बसाडीह जंगल की ओर भाग निकला. वनपाल संजय कुमार व वनरक्षी ललन सिंह दाहुदाग पहुंच कर क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण किया. जिप सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति ने वन विभाग से क्षतिग्रस्त मकान की मुआवजा की मांग की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
हाथी ने दाहुदाग गांव में मचाया उत्पात
चरही: हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथ छह अगस्त की रात्रि को बेस रेसाम जंगल होते हुए लगभग 12.30 बजे रात्रि को इंद्रा पंचायत होते हुए दाहुदाग गांव पहुंचा. हाथी ने 12.30 बजे रात्रि से 4.30 सुबह तक उत्पात मचाया. इसमें हाथी ने इंद्रा के दहूदाग निवासी बैजू महतो पिता बिशुन महतो के घर […]
चरही: हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक हाथ छह अगस्त की रात्रि को बेस रेसाम जंगल होते हुए लगभग 12.30 बजे रात्रि को इंद्रा पंचायत होते हुए दाहुदाग गांव पहुंचा. हाथी ने 12.30 बजे रात्रि से 4.30 सुबह तक उत्पात मचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement