19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएफ राशि के तत्काल भुगतान से राहत

धनबाद: विपरीत परिस्थितियों में पीएफ की राशि के लिए आवेदन करनेवाले रेल कर्मियों के लिए धनबाद रेल मंडल का नया प्रयोग राहत देनेवाला साबित हुआ है. जहां बड़ी संख्या में रेल कर्मी इसका लाभ उठा रहे हैं, उन्हें दर-दर भटकने से मुक्ति मिल गयी है. कार्मिक विभाग के अधिकारियों की मानें तो 21 दिनों में […]

धनबाद: विपरीत परिस्थितियों में पीएफ की राशि के लिए आवेदन करनेवाले रेल कर्मियों के लिए धनबाद रेल मंडल का नया प्रयोग राहत देनेवाला साबित हुआ है. जहां बड़ी संख्या में रेल कर्मी इसका लाभ उठा रहे हैं, उन्हें दर-दर भटकने से मुक्ति मिल गयी है. कार्मिक विभाग के अधिकारियों की मानें तो 21 दिनों में 109 कर्मियों ने नयी कार्य-पद्धति का लाभ उठाया है.

विभाग ने 17 जुलाई, 17 को तत्काल पीएफ व्यवस्था अपने यहां लागू की थी. पूर्व में कर्मचारियों को पीएफ के पैसे निकालने में महीना भर का समय लग जाता था. यही नहीं, उन्हें कार्य के लिए टेबल-दर-टेबल भटकना पड़ता था. अब 24 घंटे के भीतर उनके अकाउंट में पीएफ की राशि पहुंच जा रही है. रेलवे की यह कार्यपद्धति कर्मचारियों को बड़ी राहत देनेवाली साबित हो रही है.

आज करें आवेदन, कल भुगतान: कार्मिक विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर पीएफ की राशि का भुगतान करना है. 17 जुलाई से लेकर 7 अगस्त यानी सोमवार तक कुल 109 कर्मचारियों ने पैसे के लिए आवेदन किया. उनका काम कार्मिक विभाग से एक दिन के अंदर कर दिया गया. आवेदन के अगले ही दिन वित्त विभाग ने कर्मचारी के अकाउंट में पैसे भेज दिये. इसके लिए कर्मचारियों को सुविधा केंद्र में बैठे लिपिक को आवेदन देना होता है. विभाग में उसी दिन कर्मचारी की जन्मतिथि, नियुक्ति तिथि, पीएफ खाता संख्या सहित अन्य जरूरी जांच कर उसे वरीय अधिकारी के पास अग्रसारित कर दिया जाता है. वहां से समूची प्रक्रिया पूरी कर आवेदन वित्त विभाग के पास भेज दिया जाता है. वित्त विभाग अगले दिन कर्मचारी के खाते में राशि भेज देता है. पैसा भुगतान की अाधिकारिक जानकारी कर्मचारी को एसएमएस व मेल भेज कर दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें