11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूअलीपुर हत्याकांड में पुलिस को मिले कई सुराग, गला घोंट कर की गयी हत्या!

कोलकाता : न्यूअलीपुर इलाके में 82 वर्षीय मलय मुखोपाध्याय की हत्या मामले की जांच में पुलिस को कई नये तथ्य मिले हैं. प्राथमिक तौर पर पुलिस गला घोंट कर उसकी हत्या किये जाने की आशंका जता रही है. सूत्रों के अनुसार, हत्यारे को घर की पूरी जानकारी थी. शायद उसे मालूम था कि घर के […]

कोलकाता : न्यूअलीपुर इलाके में 82 वर्षीय मलय मुखोपाध्याय की हत्या मामले की जांच में पुलिस को कई नये तथ्य मिले हैं. प्राथमिक तौर पर पुलिस गला घोंट कर उसकी हत्या किये जाने की आशंका जता रही है. सूत्रों के अनुसार, हत्यारे को घर की पूरी जानकारी थी. शायद उसे मालूम था कि घर के कमरे में कौन कहां रहते हैं. मलय ही आरोपी का मुख्य टारगेट था, इस बात को पुलिस पूरी तरह से नकार नहीं रही है.

बताया जा रहा है कि जिस कमरे में वृद्ध लहूलुहान अवस्था में पड़ा था, साधारणत: वह वहां नहीं रहता था. घटना वाले दिन के कुछ दिनों पहले से मलय उस कमरे मेें सोता था. घटना के दौरान मलय उसी कमरे में था, यह भी जांच का अहम हिस्सा बना हुआ है. कमरे से उसका एक सूटकेस व मोबाइल फोन गायब होने की बात पता चल रही है.

पुलिस मृतक के मोबाइल फोन के कॉल लिस्ट को खंगाल रही है. सूत्रों के अनुसार, रविवार को तड़के उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था. सवाल यह उठता है कि मलय की हत्या होती है, कमरे के दरवाजे का लॉक तोड़ा जाता है, घर का सामान इधर-उधर किया जाता है और घर के किसी भी सदस्य को उसकी आवाज तक नहीं सुनायी पड़ती? कुछ दिनों से मृतक के घर पर लकड़ी का काम हो रहा था. घर में स्लाइडिंग विंडो लगाने के लिए रबर मंगाये गये थे. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने रबर बरामद किया है. संभवत: उसकी हत्या में उस रबर का सहारा लिया गया हो.

सूत्रों के अनुसार, वृद्ध की देखरेख करने वाली आया, उसके बेटे, लकड़ी का काम करने वाले दो मिस्त्री और मृतक के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के बयान में कई विसंगतियां मिल रही हैं. आया का कहना है कि घटना वाले दिन उसकी नींद ही नहीं खुली. उसने कुछ स्प्रे या नशीला पदार्थ खिलाये जाने की आशंका व्यक्त की है. संभवत: पुलिस आया के रक्त के नमूने की जांच करे. बताया जा रहा है कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच के एक दल ने मुआयना किया है. जांच में यह भी सवाल पुलिस के लिए अहम बना हुआ है कि क्या केवल लूट का उद्देश्य ही हत्या की वजह थी? फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलुओं की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि जांच में कई तथ्य मिले हैं और घटना के आरोपी को जल्द दबोच लिया जायेगा. ध्यान रहे कि गत रविवार की सुबह न्यू अलीपुर के ओ ब्लॉक स्थित दो मंजिली इमारत के पहले तल्ले से मलय मुखोपाध्याय की लाश बरामद की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें