इस सभा के माध्यम से 24 अगस्त को प्रस्तावित 24 घंटे की टैक्सी हड़ताल में सभी टैक्सी यूनियनों व केंद्रीय श्रमिक संगठनों को शामिल होने का आह्वान किया गया. धिक्कार सभा में प्रदेश एटक के सचिव व नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के राष्ट्रीय सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव, एटक के प्रदेश महासचिव उज्जवल चौधरी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष रमेन पांडेय, एआइसीसीटूयू के दीवाकर भट्टाचार्य, स्वपन गांगुली, एकराम खान, मोहम्मद मुश्ताक, मुकेश तिवारी, शंकर यादव, अरूप मंडल सहित ने अन्य ने हिस्सा लिया.
Advertisement
सियालदह में टैक्सी चालकों ने की धिक्कार सभा, 24 को हड़ताल, यूनियनों से शामिल होने आह्वान
कोलकाता: सात अगस्त, 2014 को टैक्सी चालकों के ऐतिहासिक प्रतिवाद सभा की तीसरी वार्षिकी, टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म, किराया वृद्धि सहित अन्य मांगों के समर्थन में एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को सियालदह बिग बाजार के सामने धिक्कार सभा का आयोजन […]
कोलकाता: सात अगस्त, 2014 को टैक्सी चालकों के ऐतिहासिक प्रतिवाद सभा की तीसरी वार्षिकी, टैक्सी चालकों पर पुलिस के जुल्म, किराया वृद्धि सहित अन्य मांगों के समर्थन में एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के तत्वावधान में सोमवार को सियालदह बिग बाजार के सामने धिक्कार सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि तीन वर्ष पहले ऐतिहासिक जुलूस में शामिल होनेवाले 25 टैक्सी यूनियन के नेताओं व टैक्सी चालकों के खिलाफ अभी भी मामले वापस नहीं लिये गये हैं. कोलकाता व हावड़ा में टैक्सी चालकों के खिलाफ पुलिस का जुल्म बढ़ता ही जा रहा है. कोई टैक्सी चालक हावड़ा जाने का नाम नहीं लेता है. पांच साल हो गये, लेकिन टैक्सी किराया नहीं बढ़ाया गया है. टैक्सी किराया वृद्धि व टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ 24 अगस्त को 24 घंटे के टैक्सी हड़ताल की घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा कि इस हड़ताल में शामिल होने के लिए सभी टैक्सी यूनियन व केंद्रीय श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आह्वान करते हैं. क्योंकि हड़ताल के सिवा अब कोई विकल्प नहीं बचा है तथा हड़ताल अंतिम हथियार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement