Advertisement
बड़ा खुलासा : अटैचमेंट के डर से राबड़ी देवी ने बालू माफिया को एक दिन में बेचे तीन फ्लैट
खुलासा : मोदी ने आयकर विभाग से जांच की मांग की पटना : बेनामी संपत्ति का आरोप झेल रहे लालू परिवार के बारे में सोमवार को नया खुलासा हुआ. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना में 18 फ्लैट हैं. इनमें से तीन फ्लैटों को बालू माफिया सुभाष यादव […]
खुलासा : मोदी ने आयकर विभाग से जांच की मांग की
पटना : बेनामी संपत्ति का आरोप झेल रहे लालू परिवार के बारे में सोमवार को नया खुलासा हुआ. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना में 18 फ्लैट हैं. इनमें से तीन फ्लैटों को बालू माफिया सुभाष यादव ने इसी साल जून महीने में खरीदा है. इस बारे में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सवाल उठाया है.
उन्होंने पूछा है कि क्या आयकर के अटैचमेंट के डर से बालू माफियाओं द्वारा इन्हें खरीदा हुआ दिखला दिया गया? उन्होंने इस बारे में आयकर विभाग से जांच की मांग की है और कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंडेट मिला है. हम इसकी विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देंगे. उपमुख्यमंत्री ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा है कि चार दिनों में वे यह बताएं कि बालू माफियाओं से उनके क्या संबंध हैं और उनके कौन-कौन से फ्लैट किन लोगों ने खरीदे हैं? तय समय में जानकारी नहीं देने पर इस बात का भी खुलासा किया जायेगा.
राबड़ी देवी के 18 फ्लैट के बारे में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की मदद से कौड़ी के भाव लिखायी गयी जमीन पर बिल्डर से एग्रीमेंट कर बिना पूंजी लगाये मुफ्त में वे इन फ्लैटों की मालकिन बन गयीं. साथ ही उन्हें करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बनने में बालू माफियाओं का संरक्षण मिलता रहा.
प्रतिबंध के बावजूद बालू का अवैध का आरोप
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि सुभाष यादव की इन कंपनियों को जितने एरिया में बालू खनन की अनुमति मिली है, उससे अधिक एरिया में बालू खनन हो रहा है. वहीं, एक जुलाई से 30 सितंबर तक सभी जिलों में बालू के खनन पर रोक लगी हुई है. हाल ही में हुई कार्रवाई और जांच में पता चला है कि प्रतिबंध के बावजूद नदी से बालू निकाला जा रहा है और उसकी बिक्री हो रही है. इस तरह वैध कांट्रैक्ट की आड़ में अवैध खनन कर इस माफिया ने करोड़ों की कमाई की. इस बल पर उन्होंने लालू प्रसाद जैसे नेताओं को कब्जे में कर लिया.
13 जून को सुभाष यादव ने 1.72 करोड़ में खरीदे ये फ्लैट
तीन अलग-अलग कंपनियों के
नाम पर खरीदे गये फ्लैट
सुशील मोदी ने सोमवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि ये सभी फ्लैट मां मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में खरीदे गये हैं. पहला फ्लैट 1271 वर्गफुट का है. इसे ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव ने 52 लाख 76 हजार रुपये में खरीदा है.
1400 वर्गफुट का दूसरा फ्लैट वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव ने 58 लाख तीन हजार रुपये में खरीदा. सुभाष यादव ने तीसरा फ्लैट अपनी पत्नी लालती देवी की कंपनी राधारमण कंस्ट्रक्शन एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 61 लाख 82 हजार रुपये में खरीदा. इस तरह तीनों फ्लैट एक ही दिन 13 जून, 2017 को एक करोड़ 72 लाख रुपये में खरीदे गये.
सुभाष यादव की ही कंपनियों को छह जिलों में बालू खनन का पट्टा
ब्रॉडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड को पटना, भोजपुर और सारण जिलों में बालू खनन का पट्टा मिला हुआ है. सुभाष यादव इसके डायरेक्टर हैं. वर्ष 2017 के लिए इसकी बंदोबस्ती राशि कुल 166 करोड़ रुपये हैै. इसके साथ ही वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को वैशाली और जहानाबाद जिलों में बालू खनन का पट्टा मिला है.
सुभाष यादव इसके भी डायरेक्टर हैं. इसकी बंदोबस्ती राशि कुल 21 करोड़ 50 लाख रुपये हैै. वहीं, मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड को अरवल जिले का बालू खनन का पट्टा मिला है. यह कंपनी सुभाष यादव की पत्नी लालती देवी की है. इसकी बंदोबस्ती राशि 12 करोड़ नौ लाख रुपये है. इस तरह राज्य के छह सबसे महत्वपूर्ण जिले पटना, भोजपुर, सारण, वैशाली, जहानाबाद और अरवल में कुल 237 करोड़ रुपये में बालू खनन का उन्हें पट्टा मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement