शातिर भोपट को भी हत्या का षडयंत्र रचने के आरोप में किया गिरफ्तार
Advertisement
जेल से निकलते ही शातिर प्रशांत मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शातिर भोपट को भी हत्या का षडयंत्र रचने के आरोप में किया गिरफ्तार मुंगेर : जेल में बंद शातिर अपराधी पवन मंडल की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सोमवार को पुलिस अपराधी प्रशांत मिश्रा एवं प्रमोद कुमार यादव उर्फ भोपट यादव को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थाना में थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी के बयान […]
मुंगेर : जेल में बंद शातिर अपराधी पवन मंडल की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सोमवार को पुलिस अपराधी प्रशांत मिश्रा एवं प्रमोद कुमार यादव उर्फ भोपट यादव को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थाना में थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी के बयान पर कांड संख्या 273/17 करते हुए दोनों अपराधी को जेल भेज दिया गया. अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल का पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में बंद रहने के दौरान प्रशांत मिश्रा ने अपने सहयोगी से जेल से बाहर निकले भोपट यादव से मिलकर जेल में बंद शातिर पवन मंडल की हत्या की साजिश रची थी. दोनों ने मिलकर साजिश रचा था कि पवन मंडल के न्यायालय में उपस्थापन के दौरान हमला कर हत्या करना है.
पुलिस ने भोपट यादव को कासिम बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जबकि प्रशांत मिश्रा को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. सोमवार को ही प्रशांत मिश्रा जेल से बाहर निकला था. दोनों के खिलाफ कोतवाली थाना में थानाध्यक्ष के बयान पर कांड संख्या दर्ज किया गया है. दोनों को सोमवार को ही जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सीसीए का प्रस्ताव भेजा जायेगा.
जेल गेट से निकलते ही कर लिया गिरफ्तार
प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सभी कांडों में न्यायालय से उसे बेल दे दिया गया है. सोमवार को जेल से उसे रिहा किया गया. जैसे ही जेल गेट से बाहर निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बेलोरो वाहन पर बैठा कर तेज रफ्तार से ले भागा. पुलिस एक साजिश के तहत मुझे गिरफ्तार किया. मैंने किसी के हत्या की साजिश नहीं रची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement