बनियापुर : बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने बीती रात स्वर्ण व्यवसायी की बाइक रोक डिक्की में रखे दो थान गहने और 23 हजार रुपये नकद छीन कर चलते बने. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर स्थित मुर्गी फार्म के सामने की है. पीड़ित व्यवसायी थाना क्षेत्र के सतुआ गांव निवासी सेठी प्रसाद ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि रविवार की रात्रि बनियापुर स्थित आभूषण की दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था,
तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग ओवरटेक कर आगे निकले और प्यारेपुर स्थित मुर्गी फार्म के सामने खड़े हो गये. जैसे है मैं फार्म के पास पहुंचा. हाथ देकर मुझे रोका और गाली-गलौज करते हुए डिक्की की चाभी छीन ली तथा डिक्की खोलकर उसमें रखा बैग निकाल लिया, बैग में दो थान गहना, 23 हजार रुपये नकद तथा दुकान की चाभी थी.
जिसे लेकर चलते बने जाते-जाते पॉकेट में रखे दो मोबाइल सेट भी छीन लिया तथा बाइक की चाभी फेंक दी. शोर करने पर आसपास के लोग जुटे तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.