10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख लोगों ने बाबा को चढ़ाया जल

कुशेश्वरस्थान पूर्वी : सावन माह की अंतिम सोमवारी पर शिवनगरी बाबा कुशेश्वरधाम में लगभग डेढ़ लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. अहले सुबह से देर रात तक मंदिर परिसर समेत आसपास का क्षेत्र हर- हर महादेव, बोल बम, बोल बम तथा जय कुशेश्वरनाथ की गूंज से गुंजता रहा. सावन की पूर्णिमा और अंतिम सोमवारी पड़ने से […]

कुशेश्वरस्थान पूर्वी : सावन माह की अंतिम सोमवारी पर शिवनगरी बाबा कुशेश्वरधाम में लगभग डेढ़ लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. अहले सुबह से देर रात तक मंदिर परिसर समेत आसपास का क्षेत्र हर- हर महादेव, बोल बम, बोल बम तथा जय कुशेश्वरनाथ की गूंज से गुंजता रहा. सावन की पूर्णिमा और अंतिम सोमवारी पड़ने से मिथिला के बाबाधाम में भक्तो का जनसैलाब उमर पड़ा. श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए सुबह तीन बजे से ही मंदिर के मुख्य द्वार तक लाइन में लग गए थे. बाबा की प्रधान पूजा के बाद भक्तों का रैला गर्भगृह में उमड़ पड़ा. रक्षा बंधन का पर्व होने को ले बहनों ने बाबा से भाई के दीर्घायु की भी कामना की. बढ़ती भीड़ को देखते हुए न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीपीओ सुरेश कुमार ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था.

नाचते गाते पहुंच रहे थे भक्त : बाबा लेने चलु हमरो अपन नगरी आदि गीतों पर झूमते नाचते तथा गाते भक्त मंदिर पहुंच रहे थे. शिवभक्त असमा पुल से ही पैदल चलकर शिवगंगा घाट में स्नान कर मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच रहे थे. इस दौरान उन्हें कई घंटे तक लाइन में लगा रहना पड़ रहा था. लाइन में लगे भक्त ओम नमः शिवाय,
हर हर महादेव तथा जय कुशेश्वरनाथ का लगातार जयकारा लगा रहे थे. दोपहर में चिलचिलाती धूप में भी भक्तों की टोली थमने का नाम नहीं ले रही थी.
मेले में हुई जम कर खरीदारी : जलाभिषेक के बाद शिवभक्तों ने स्थानीय बाजार में जमकर खरीदारी की. मिठाई, प्रसाद, श्रृंगार के सामान समेत घरेलु समान खरीदने को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही. दूर-दूर से जलाभिषेक को यहां पहुंचे श्रद्धालु स्थानीय स्तर पर खरीदारी का मौका छोडना नहीं चाह रहे थे.
बाबा भक्तों की मनोकामना करते पूरी : सहरसा से आये संजीव पासवान, समस्तीपुर की मिक्की कुमारी, मंजू देवी, आरती देवी, कुंदन कुमार, मधुबनी से प्रदीप नायक, पिंकी झा सहित पड़ोसी देश नेपाल से आयी कंचन कुमारी तथा सुरेश साह आदि ने बताया कि सावन माह में बाबा के जलाभिषेक से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. जो भी सच्चे मन से मांगा जाता है बाबा उसे जरूर पूरा कर देते हैं.
बाबा कुशेश्वरनाथ मंदिर में अंतिम सोमवारी को उमड़े श्रद्धालु
सच्चे दिल से मांगने पर पूरी होती हर मुराद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें