10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान से मारने का प्रयास, घंटों उत्पात

दुस्साहस. नप के उपाध्यक्ष के पुत्र पर मूसानगर के दो घरों लूटपाट का आरोप मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के मूसानगर में गोआ पोखर के 5-6 असामाजिक तत्वों द्वारा सोमवार को दो घरों का तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में पीड़ित ने नप के उपाध्यक्ष वारिश अंसारी […]

दुस्साहस. नप के उपाध्यक्ष के पुत्र पर मूसानगर के दो घरों लूटपाट का आरोप

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के मूसानगर में गोआ पोखर के 5-6 असामाजिक तत्वों द्वारा सोमवार को दो घरों का तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में पीड़ित ने नप के उपाध्यक्ष वारिश अंसारी के पुत्र सहित उनके अन्य संबंधियों पर लूटपाट व दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है. हालांकि उपाध्यक्ष वारिश अंसारी ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए आरोपी की साजिश कहा है.
आरोपित लोगों ने मूसानगर के मो. मोइनूद्दीन एवं मो. बदरे आलम के घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे. घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी प्रवृति के आरोपी बराबर इस तरह की घटनाएं का अंजाम देते रहते है. डर के कारण कोई भी ग्रामीण अपनी शिकायत थाना में भी नहीं करते हैं. सोमवार को दिन में हुए इस घटना को लेकर मो. मोइनुद्दीन ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थाना को दिए आवेदन में अली हसन, वासिद उर्फ भोला, मो. बरकत, मुस्तफीजुल, आरिफ, अमानत द्वारा आवेदक पर जानलेवा हमला करने एवं गले में रस्सी बांधकर जान मारने का प्रयास किेये जाने का आरोप लगाया गया है.
पीड़ित पक्षों ने कहा है कि आरोपित लोगो ने घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी भी किया एवं घर में रखे सारे सामान को तोड़ फोड़ कर तहस नहस कर दिया. जब गांव के लोग एक जुट हुए तब आरोपी वहां से भाग गए. आरोपितों पर जान से मारने की धमकी का भी आरोप आवेदन कर्ता ने प्राथमिकी में कहा है. अपराधियों पर घर में रखे जेबर व 40 हजार रुपया लूटने का भी आरोप लगाया गया है. मारपीट व लूटपाट की इस घटना में नगर परिषद के उपाध्यक्ष बारिस अंसारी के पुत्र अब्दुल बासित उर्फ भोला पर गंभीर आरोप लगे हैं.
घर की महिलाओं में है दहशत : घटना स्थल पर मौजूद घर की महिलाओं एवं आस पड़ोस की महिलाओं में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है. कई महिलाओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आरोपितों द्वारा मूसानगर मोहल्ला में कई बार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया गया है और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दिया है. महिलाएं डर के मारे कहीं भी शिकायत नहीं कर पाती है.
ग्रामीणों की भी की पिटाई : मारपीट व तोड़फोड़ की घटना सुनकर जब अगल बगल के नागरिक घटना स्थल पर पहुंचे तो उक्त आरोपियों द्वारा ग्रामीणों के साथ भी मारपीट किया. घटना स्थल पर मो. अता उल्लाह, मो. मोहब्बुल, मोईद्दीन, मो. मोती सहित कई लोगों ने बताया कि उनके साथ भी मारपीट किया गया.
पुलिस निरीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण : नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार राय ने बताया कि घटना स्थल के निरीक्षण से घटना की पुष्टी होती है. आरोपितों के साइकिल घटना स्थल पर है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की है. पर सारे आरोपी फरार हो गए है पर शीघ्र ही इस मामले में गिरफ्तारी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें