नयी दिल्लीः स्मार्टफोन के बाजार में तेजी आयेगी. जीएसटी लागू होने के बाद लोगों में जानकारी का अभाव था. स्मार्टफोन की बिक्री में इस कारण कमी देखी गयी लेकिन एक रपट के अनुसार आगामी त्योहारी सीजन से पहले बेहतर बाजार धारणा के चलते 2017 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में मजबूत वृद्धि अपेक्षित है. जे पी मोर्गन ने अपनी एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है.
इस रपट के अनुसार जीएसटी के कार्यान्वयन को लेकर स्पष्टता के अभाव के कारण अप्रैल जून 2017 की दूसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मांग पूर्व साल की तुलना में नरम रही. इसके साथ ही फीचर फोन धारकों द्वारा स्मार्टफोन अपनाने की गति धीमी रहने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.
फर्म ने ‘भारतीय स्मार्टफोन बाजार ‘ पर अपनी रपट में कहा है-हमारा मानना है कि शुरुआती जुलाई में धारणा सुधरी है और 2017 की तीसरी तिमाही में मांग मजबूत रहेगी जबकि तीसरी तिमाही के आखिर और चौथी तिमाही की शुरआत में बाजार में मजबूत मांग की तैयारी होगी. इसके अनुसार जुलाई सितंबर की तिमाही में स्मार्टफोन बिक्री में 25 30 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.