इसी आवेश में यमुना अपने दो साथियों पिंटू व भीम के साथ मोटरसाइकिल से सुरसुरिया गांव पहुंचा. जहां वह महिला को एक किनारे बुला कर बात करने लगा. वहीं फोन नहीं उठाने के गुस्से में यमुना ने महिला की पिटाई शुरू कर दी़ यह देख कर गांव के लोगों ने यमुना को घेर लिया. तभी किसी ने भीड़ से यमुना पर गोली चला दी. जिससे वह घायल हो गया. रात को ही यमुना को गुमला अस्पताल लाया गया फिर रांची रेफर कर दिया गया. रविवार की सुबह थाना प्रभारी तीर्थनाथ तिवारी सुरसुरिया गांव गये और पूछताछ की.
तीन लोगों को शक के आधार पर पकड़ कर थाना लाया गया है. इसमें दो महिला व एक युवक है. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रेम प्रसंग में युवक को गोली मारी गयी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.