बैठक शुरू होते ही कांग्रेस के कई पदाधिकारी और सदस्यों ने पार्टी की वर्तमान स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े किये. सुलतानगंज के एक वरीय कांग्रेसी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष कहा कि अगर पार्टी की आगे बढ़ाना है, तो पार्टी को एक मजबूत सदस्य को इसकी जिम्मेवारी देनी होगी. सबौर के एक कार्यकर्ता ने कहा कि पार्टी की यह गति तब तक होती रहेगी,जब तक पार्टी बैसाखी पर चलना छोड़ दे. पार्टी का जिला और सभी प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव अगस्त में होना है.
बैठक में मंच का संचालन विपिन बिहारी यादव ने किया. बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ शंभु दयान खेतान, प्रवेज जमाल, इस्माइल खां, एआइसीसी सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा, कोमल सृष्टि, विनय शर्मा, निहालउद्दीन अहमद, राम विनोद सिंह, विजय झा गांधी सहित पार्टी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष की दौड़ में पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ शंभु दयाल खेतान, विनय शर्मा, अभय आनंद, राम विनोद सिंह, विपीन बिहारी यादव शामिल हैं.