9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बंद कर गये बोलबम लाखों का सामान उड़ाया

घर व बक्से का ताला तोड़ कर नकदी, जेवर व कीमत सामान की चोरी चैनपुर : चैनपुर बाजार में एक चोरी की घटना प्रकाश में आया है. चोरी ने इस चोरी की घटना को तब अंजाम दिया जब मकान में कोई नहीं था. चैनपुर के सोनहटिया मुहल्ले में मुकेश चौधरी के घर में घुस कर […]

घर व बक्से का ताला तोड़ कर नकदी, जेवर व कीमत सामान की चोरी
चैनपुर : चैनपुर बाजार में एक चोरी की घटना प्रकाश में आया है. चोरी ने इस चोरी की घटना को तब अंजाम दिया जब मकान में कोई नहीं था. चैनपुर के सोनहटिया मुहल्ले में मुकेश चौधरी के घर में घुस कर चोरों ने 15 हजार रुपये सहित लगभग साढ़े चार लाख रुपये का सामान चोरी कर ली. चोर कमरे में रखे बक्से व पलंग में लगे ताला को तोड़ कर उसमें रखे कीमती गहने सहित लाखों रुपये का सामान समेट ले गये. इस घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब गृहस्वामी मुकेश चौधरी रविवार को सुबह बाबा धाम से लौटे. मुख्य द्वारा का ताला खोलते ही उन्हें जैसे मानो हाइवोल्ट का करेंट लग गया हो.
दरवाजा खुलते ही सामने जो नजारा था वो किसी भयावह दृश्य से कम नहीं था. अंदर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. बक्सा व दीवान पलंग खुला हुआ था और उसमें रखा सारा सामान बिखरा हुआ था. मुकेश अपनी मां विद्या कुंवर के साथ 29 जुलाई को बाबाधाम जाने के लिए यहां से निकले थे. बाबाधाम जाने से पहले ही वह पत्नी व बच्चे को उसके मायका छोड़ आये थे. घर से निकलने से पहले उन्होंने सभी कमरों व उसमें रखे बक्सों में ताला लगा कर गये थे. बैजनाथ धाम से भगवान भोले का दर्शन कर रविवार को घर लौटे तो वो पूरी तरह लूट चुके थे. बंद मकान में किस दिन चोरी हुई कहना मुश्किल है.
उक्त मुहल्ले में सभी मकानों के छत आपस में सटे होने के कारण कयास लगाये जा रहे हैं कि चोर छत के रास्ते ही घर में घुसा है. घर में किसी के न होने के कारण चोरों के पास घर के सामान को खंगालने का प्रयाप्त समय था. मुकेश के घर के आस-पास सटे कई मकान हैं. लेकिन, किसी ने भी ताला टूटने का आवाज नहीं सुनी. ये कहीं न कहीं इसमें संदेह पैदा करता है.
गृह स्वामी मुकेश द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दे इस घटना की लिखित शिकायत की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार द्वारा इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें