Advertisement
भोरे रेफरल अस्पताल का डायग्नोस्टिक सेंटर बंद
भोरे : रेफरल अस्पताल में पांच वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से बना डायग्नोस्टिक सेंटर ठप हो जाने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. मरीजों को अधिक कीमत पर बाहर जांच करानी पड़ती है. बता दें कि अस्पताल परिसर में ही एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी और टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए […]
भोरे : रेफरल अस्पताल में पांच वर्ष पूर्व लाखों रुपये की लागत से बना डायग्नोस्टिक सेंटर ठप हो जाने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. मरीजों को अधिक कीमत पर बाहर जांच करानी पड़ती है. बता दें कि अस्पताल परिसर में ही एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी और टेली मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पांच वर्ष पूर्व करीब दस लाख रुपये की लागत से डायग्नोस्टिक सेंटर का नया भवन बनवाया गया था.
कुछ दिनों तक इस भवन में आउट सोर्सिंग के माध्यम से एक्सरे और अल्ट्रासाउंड का कार्य भी हुआ. बाद में यह सुविधा बंद कर दी गयी. उसके कुछ दिनों बाद राज्य स्वास्थ्य समिति से पैसे का आवंटन भी बंद कर दिया गया, जिससे यह डायग्नोस्टिक सेंटर पूर्णत: ठप है.
अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक कामरान अहसन ने बताया कि राज्य से ही आवंटन बंद कर दिये जाने से सेंटर बंद हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement