Advertisement
त्योहारों को लेकर हाइ अलर्ट पर कस्टम विभाग
चीनी सामानों की तस्करी का नया रूट आया सामने पटना : भारत और चीन के बीच रिश्ते तल्ख होने के बाद दोनों देशों के बीच सामानों का व्यापार काफी हद तक नियंत्रित हो गया है.आयात नियंत्रित होने की स्थिति में चीनी सामानों की तस्करी का खतरा बढ़ गया है, जिस पर कस्टम विभाग को खासतौर […]
चीनी सामानों की तस्करी का नया रूट आया सामने
पटना : भारत और चीन के बीच रिश्ते तल्ख होने के बाद दोनों देशों के बीच सामानों का व्यापार काफी हद तक नियंत्रित हो गया है.आयात नियंत्रित होने की स्थिति में चीनी सामानों की तस्करी का खतरा बढ़ गया है, जिस पर कस्टम विभाग को खासतौर से अलर्ट किया गया है. इसमें पटना यूनिट को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है, ताकि तस्करी के मामले में ज्यादा चौकसी बरती जा सके. चीनी सामानों की तस्करी के लिए नाॅर्थ-ईस्ट के राज्यों को मुख्य रूप से केंद्रित किया जाता है. साथ ही इसमें बिहार के रूट का उपयोग खासतौर से शुरू हो गया है.
हाल में कस्टम की बड़ी छापेमारी में विदेशी जूते समेत अन्य कई सामान अलग-अलग तारीखों में जब्त किये गये थे. इन्हें बिहार के कई स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों से जब्त किया गया है. इससे यह जाहिर हो गया है कि बिहार के रूट का भी उपयोग तस्करी के लिए बड़े पैमाने पर हो रहा है, विशेष तौर पर ट्रेन के रूट का. इन दिनों विदेशी सामानों की तस्करी का एक नया रूट सामने आया है. यह रूट मयानमार से सड़क के रास्ते मणीपुर पहुंचाया जाता है.
इसके बाद सड़क के रास्ते मुख्य रूप से गुवाहाटी, फिर इसके बाद देश के अनेक शहरों में सप्लाइ किया जाता है. चीन से सामान आयात पर सख्ती बरतने के बाद यह नया रूट सामने आया है. नाॅर्थ-ईस्ट से इन सामानों की तस्करी मुख्य रूप से ट्रेनों के जरिये ही की जाती है. बेनामी या गलत नाम और पते पर ट्रेनों के पार्सल वैन में बिना उचित जांच के इन सामानों की बुकिंग कर दी जाती है. इसमें रेलवे कर्मियों की मिली-भगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. इस मामले की भी जांच चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement