सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता सांगठनिक कार्य ईमानदारी से करें व मिशन 2019 की तैयारी में लग जायें. बड़कुंवर गगराई ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के हर कार्यक्रम में शामिल होने, पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. गंगोत्री कुजूर व रामकुमार पाहन ने सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार प्रकट किया. संचालन जिला महामंत्री सतीश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज बाजपेयी ने किया. बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. नव निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उप राष्ट्रपति को बधाई दी गयी.
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के अजय तिवारी, धीरज कुमार महतो, भोगेन सोरेन, नसीब लाल महतो, सोनी तबस्सुम, चंपा देवी, राजेंद्र पांडेय, सतीश पांडेय, नरेंद्र कुमार, चुनींद्र महतो, सफीक आलम, रामप्रवेश नायक, कृष्णा भगत, चुड़ामनि महतो, मेघनाथ महतो, राम बालक ठाकुर, पुरंजय महतो, अशोक सिंह, खालिद खान, पवन साहू, बबलू गोप, रमेश प्रसाद सहित जिला के विभिन्न प्रखंडों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोरचा अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.