हजारीबाग: मां विंध्यवासिनी कॉलेज ग्रुप ऑफ एजुकेशन को नैक भारत सरकार की ओर से एक्रिडेशन में बी ग्रेड प्रदान हुआ है. विनोबाभावे विश्वविद्यालय का एकमात्र बीएड संस्थान बन गया है, जिसे नैक का ग्रेड प्राप्त हुआ. यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त रूप से ग्रुप के चेयरमैन अनूप कुमार मेहता, सचिव अजीत कुमार ने दी.
श्री मेहता ने बताया कि मां विंध्यवासिनी को एमएड की मान्यता पांच मई को मिली. यह झारखंड का आठवां एमएड कॉलेज, जबकि हजारीबाग का पहला संस्थान है. यहां बीएड, डीएलएड और एमएड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कॉलेज का उद्देश्य शहर से लेकर ग्रामीण स्तर की शिक्षा को बेहतर बनाना है.
यहां से सफल विद्यार्थी अपनी सेवा सरकारी शिक्षण संस्थानों, प्राइवेट संस्थानों एवं विदेशों में दे रहे हैं. उप-सचिव डॉ नवीन कुमार ने बताया कि मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज मेरू, हजारीबाग को झारखंड अधिविद्य परिषद रांची से कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में मान्यता मिली है. परिषद ने अपने पत्रांक 0080-17 माध्यम से यह सूचना दी है. प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि कॉलेज में तीनों संकायों के लिए अनुभवी शिक्षकों की टीम, सुसज्जित व्याख्यान कक्ष, भव्य प्रयोगशाला, पुस्तकालय उपलब्ध कराये जा रहे हैं. तीनों संकायों में नामांकन भी शुरू है. मौके पर मो असलम व वी कुमार भी उपस्थित थे.