गुमला : घाघरा प्रखंड के मोनीदह नदी में बना डायवर्सन बारिश में शनिवार की रात को बह गया. इससे रांची व नेतरहाट जाने का मार्ग बाधित हो गया है. इस मार्ग से गाड़ी पार नहीं हो पा रही है. वहीं लोगों को पैदल पार होना पड़ा है. जान को खतरे में डाल लोग नदी पार कर रहे हैं.
नदी के दोनों छोर पर पुल बनवा रहे ठेकेदार ने रस्सी बांध दिया है. लोग उसी रस्सी को पकड़कर नदी से पार कर रहे हैं. यहां बता दें कि मोनीदह नदी में पुल बन रहा है, जो अधूरा है. लोग डायवर्सन से पार करते थे, जो बारिश में बह गयी है.