9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में राहुल गांधी पर हमले की घटना पर फूटा गुस्सा, भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

कोलकाता. गुजरात में राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने और उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी करने की घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के समर्थकों ने शनिवार को प्रदेश भाजपा दफ्तर पर हमला बोल दिया. सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भाजपा मुख्यालय 6, मुरलीधर सेन लेन में झंडा व डंडा के साथ पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को […]

कोलकाता. गुजरात में राहुल गांधी को काला झंडा दिखाने और उनकी गाड़ी पर पत्थरबाजी करने की घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के समर्थकों ने शनिवार को प्रदेश भाजपा दफ्तर पर हमला बोल दिया.
सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भाजपा मुख्यालय 6, मुरलीधर सेन लेन में झंडा व डंडा के साथ पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सेंट्रल एवेन्यू पर ही रोक दिया. कुछ गुस्साये कांग्रेस भाजपा दफ्तर पर पत्थर फेंकने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा कर काबू में कर लिया. इस दौरान सेंट्रल एवेन्यू पर जाम लग गया.
इधर, कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे, तो दूसरी ओर भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ता रानी रासमणि एवेन्यू में संदेशखाली सामूहिक गैंगरेप के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे. पार्टी दफ्तर पर हुए हमले की खबर पाकर वहां से भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का जत्था पार्टी मुख्यालय की तरफ रवाना हुआ. लेकिन सड़क जाम की वजह से जब वे पहुंचे, तब तक कांग्रेसी कार्यकर्ता जा चुके थे.
युवा नेता राजीव कुमार सिन्हा के आह्वान पर बड़ाबाजार जिला कांग्रेस मानवधिकार सेल और छात्र परिषद की ओर से रंजीत ठाकुर, नवीन शर्मा, आशीष पाठक व भरत केशरी के नेतृत्व में केंद्र और गुजरात सरकार के विरुद्ध गणेश टॉकीज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाये. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप शेख तहजीब, बलराम पोद्दार, प्रेम सिंह, राजेंद्र मास्टरजी, मंटू सिंह, दीपनारायण सिंह, शादाब अलीखान, दिलीप पोद्दार, मोहम्मद मंशूर आलम, दीपक सोनी, श्याम खेमका, रितेश राय, विशाल सूरी, बालाजी पासवान, संदीप खरवार, धर्मेंद्र दुबे, नागेन्द्र सिंह, नन्द किशोर सिंह, शुकेश सिंह, दीपक सिंह, सोमनाथ पॉल, मोहित शाह, विकास सिंह, ऋषभ झा, रोहित सिंह, अरमान खान, केशव झा और बंटी सिंह आदि युवा एवं छात्र उपस्थित रहे. उत्तर कोलकाता जिला कांग्रेस की ओर से विवेकानंद रोड और विधान सरणी क्रॉसिंग पर पथावरोध किया गया. हावड़ा यूथ कांग्रेस की ओर से बंगवासी मोड़ पर पथावरोध किया गया. मौके पर रोहन मित्रा, संदीप जायसवाल, अनूप जायसवाल, अजमल खान, शुभ्रोज्योति दास, रंजीत चौबे, पार्थ भौमिक सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें