17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण के लिए रोड जाम, प्रदर्शन

धनसार. जोड़ाफाटक बेरा मार्ग में सड़क बनाने व ट्रांसपोर्टिंग के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशने की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने चांदमारी कांटा के समीप मार्ग रोक कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व हिंदू जागरण मंच के शंकर चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि […]

धनसार. जोड़ाफाटक बेरा मार्ग में सड़क बनाने व ट्रांसपोर्टिंग के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशने की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने चांदमारी कांटा के समीप मार्ग रोक कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व हिंदू जागरण मंच के शंकर चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि चांदमारी कांटा से बेरा तक रास्ता जर्जर है.

मार्ग में बने बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा बन गये हैं. 19 जुलाई को जर्जर सड़क के कारण ही हाइवा की चपेट में आने से विजय व नीरज बुरी तरह घायल हो गये थे. इलाज के दौरान दोनों के पैर भी काटने पड़े. शंकर ने कहा कि अगर बीसीसीएल ने मार्ग की मरम्मत नहीं की और ट्रांसपोर्टिंग के लिए अलग रास्ता नहीं निकाला तो अनिश्चितकाल के लिए मार्ग को जाम कर दिया जायेगा. लोगों ने बस्ताकोला कोलियरी प्रबंधक विष्णु कुमार विष्णु को पत्र भी सौंपा है. प्रमोद सिंह, कमलेश सिंह, धर्मेंद्र, जितेंद्र तिवारी, कमलेश तिवारी, गोपाल, सरबजीत, सुनील कुमार, अरुण, दिलीप, आशीष सहित अन्य थे.

झरिया विधायक ने भी की थी पहल : झरिया विधायक संजीव सिंह ने 6 जनवरी 2017 को बस्ताकोला जीएम से इस सड़क के निर्माण की मांग की थी. वहीं जनता मजदूर संघ के कई नेता व स्थानीय लोगों ने भी कई बार महाप्रबंधक पीके दुबे से बात की थी. बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. इस मार्ग पर दो पहिया वाहन व रिक्शा तक चलना मुश्किल हो गया है. वहीं मनमाने तरीके से हाइवा के परिचालन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें