चंडीगढ़ : हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला समेत दो लोगों को एक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में शनिवार को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया. छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली लड़की ने कहा है कि वह खुशकिस्मत है, जो किसी आम आदमी की बेटी नहीं, वरना उसके केस को गंभीरता से लिये जाने की गुंजाइश कम थी.
लड़की ने वक्त रहते उसे बचाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस का शुक्रिया अदा किया है. यहां उल्लेख कर दें कि आरोप लगाने वाली लड़की एक आईएएस अधिकारी की बेटी है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की कार जब्त कर ली थी. मामले को लेकर लड़की ने शनिवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस अपहरण की धारा भी जोड़ सकती है.
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष का बेटा छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार, मिली जमानत
क्या कहा पुलिस ने
पुलिस ने बताया कि लड़की ने विकास और उसके दोस्त आशीष कुमार पर शुक्रवार की देर रात उसका पीछा करने का आरोप लगाया था. चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि शिकायतकर्ता से क्षेत्र के मजिस्ट्रेट के सामने यहां बयान दर्ज कराने को कहा गया है. संबंधित लड़की एक आइएएस की बेटी है. भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. लड़की के बयान दर्ज कराने के बाद और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है.
लड़की ने मीडिया के समक्ष क्याकहा
पीडि़त लड़की ने मीडिया को बताया, कि मैं अपने घर वापस आ रही थी, तभी उन्होंने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया. वे मेरी कार को रोकने के लिए मुझे लगातार धमकी दे रहे थे. उन्होंने मेरी कार के सामने अपनी कार अड़ा दी जिससे मेरी कार रुक गयी. मैंने फौरन अपनी कार पीछे ली और पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने पूरी बात सुनी और मदद का भरोसा दिया. जल्द ही वहां पुलिस पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया. लड़की ने कहा कि मैं चंडीगढ़ पुलिस की शुक्रगुजार हूं, जो मुझे बचाने वक्त पर पहुंच गयी.
Lucky I'm not common man's daughter: Woman 'stalked' by Haryana BJP Chief's son #Read @ANI_news story -> https://t.co/g46WmdKipl pic.twitter.com/mIwz2yvBEc
— ANI Digital (@ani_digital) August 6, 2017
Thank Chandigarh Police for reaching on time. If cops wouldn't have caught them something worse could've happened: Victim #Chandigarh pic.twitter.com/a1z70C8d1M
— ANI (@ANI) August 6, 2017