कोलकाता: सिंथी मोड़ के बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के सोदपुर में भी नींद की दवा स्प्रे कर चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोरों ने इस बार खड़दा थाना क्षेत्र के सोदपुर के आमबागान के रहनेवाले शिक्षक को अपना निशाना बनाया है. आचार्य प्रफुल्ल चंद्र कॉलेज के इलेक्ट्रिक साइंस विभाग के शिक्षक प्रसेनजीत रायचौधरी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए वहां से लाखों रुपये के गहने व नकदी गायब कर दिये.
क्या है घटना : जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह उनके पड़ोस में रहनेवाले निमाई राय ने शिक्षक प्रसेनजीत राय के बाहर गहनों का खाली बक्सा देखा और उसके बाद उनको बाहर बुलाने के लिए आवाज लगाना शुरू कर दिया. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद प्रसेनजीत राय घर से बाहर निकले. घर के बाहर खाली गहनों के बक्से को देख कर वह फिर घर में दौड़ कर घुसे और देखा कि उनका आलमारी खुला हुआ है और उसमें से सभी गहनों के बक्से व नकद 40 हजार रुपये गायब है.
इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी खड़दा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खड़दा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है और मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गौरतलब है कि दो दिन पहले सिंथी में बैशाखी मोड़ के पास भी इसी प्रकार की घटना प्रकाश में आयी थी, जहां चोरों ने नींद की दवा का स्प्रे कर लाखों की चोरी की थी. पुलिस का मानना है कि इस चोरी में भी उनका ही हाथ हो सकता है.