11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की कर्ज माफी की योजना नहीं : प्रेम कुमार

सबौर : विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के आपसी सामंजस्य से किसानों की दशा और दिशा बदलने की मुहिम छिड़ गयी है. बिहार कृषि के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना रहा है. नियुक्ति घोटाले पर उठे सवाल के जवाब […]

सबौर : विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के आपसी सामंजस्य से किसानों की दशा और दिशा बदलने की मुहिम छिड़ गयी है. बिहार कृषि के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना रहा है. नियुक्ति घोटाले पर उठे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा की जायेगी और जो नियमानुसार होगा वह किया जायेगा. विश्वविद्यालय का विकास होगा. महिलाओं को कृषि क्षेत्र में शिक्षित व प्रशिक्षित किया जायेगा. किसानों की कर्ज माफी के बारे में पूछने पर मंत्री ने स्पष्ट कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है.

कृषि मंत्री ने कहा कि बीएयू ने आठ साल में ही लंबा सफर तय किया है. राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर इसकी ख्याति है. 72 कृषि विश्वविद्यालय में 24 वां स्थान अर्जित किया है. उन्होंने कहा कि बीएयू में हुए घोटाले की समीक्षा करने के अलावा लंबित मांगों की जल्द पूरा करने का भरोसा दिया.
नियम-कानून से बेटियां सुरक्षित नहीं : समाज कल्याण मंत्री
स्थापना दिवस कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि समाज सुधर रहा है. महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. अफसोस फिर भी बेटियां व महिलाएं महफूज नहीं हैं. सरकारी नियम-कानून से बेटियां सुरक्षित नहीं होंगी. इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा. अगर कहीं छेड़खानी या दुष्कर्म जैसी घटना होती है, तो महिलाओं को संगठित होकर इसका विरोध करना होगा. संघर्ष करना होगा. तभी इन घटनाओं पर नकेल लगेगी. बीएयू के स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि ‘महिला सशक्तिकरण : चुनौती एवं रणनीति’ विषय पर बोलते हुए मंजू वर्मा ने कहा कि महिलाएं आज भी दोहरी जीवन जी रही हैं. नौकरी के साथ उन्हें घर भी संभालना होता है. उन्होंने कहा कि बेटियां सशक्त तब होंगी जब वह शिक्षित होंगी. भ्रूण हत्या को अभिशाप बताते हुए कहा कि बेटा-बेटी एक समान है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से परिवार का आमदन बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें