सारठ : सारठ विधानसभा क्षेत्र के लिए दो आइटीआइ कॉलेज की स्वीकृति झारखंड कैबिनेट से मुहर लग गयी है. यह जानकारी कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा के पहले कोई साधन नहीं था. जिस कारण छात्रों को काफी परेशानी होती थी. आर्थिक रूप से कमजोर छात्र बाहर जाकर पढ़ने में असमर्थ रहते थे.
परंतु अब हमारे क्षेत्र में नित्य नया आयाम गढ़ा जा रहा है. मंत्री ने कहा कि सारठ में प्रखंड कार्यालय के पीछे व पालाजोरी प्रखंड के खागा में कॉलेज निर्माण के लिए जगह चिह्नित किया जा चुका है. इससे युवाओं में कौशल विकास होगा. युवा छात्र इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, वेल्डर, कारपेंटर, ट्रामर आदि के ट्रेड का प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी हो सकेंगे. स्वीकृति मिलने पर भाजपा के प्रकाश लाल, रवि तिवारी, आलेमीन मिर्ज़ा, मौलाना अली अशरफ, कारेलाल साह, सुदेश सिन्हा, केटु झा, शेखर सिंह, संजय मंडल आदि ने बधाई दी है.