बिंद : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बिंद गांव में शनिवार को यात्रियों से भरी नाव जिराइन नदी में पलट गयी. हालांकि सभी यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिये गये हैं. नाव पलटने के बाद उस पर सवार सभी यात्री पानी में डूबने लगे और चीखने चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज पर स्थानीय लोगों ने डूबते यात्रियों को बचा लिया.
नाविक अरुण केवट ने बताया कि नाव में आठ लोगों से ज्यादा बैठने की इजाजत नहीं है. लेकिन लोग मानते ही नहीं हैं. इसी कारण यह घटना हुई. सीओ वासुकीनाथ सिंह ने सभी नाविकों को निर्देश दिया है कि आज से सिर्फ आठ यात्रियों को ही नाव में बैठाया जायेगा.