ऑयल टेस्टिंग मशीन को तोड़ कर उसका क्वायल निकाल लिया. तालो ने बताया कि अपराधी सेंधमारी कर घुसे थे. दो-तीन अपराधी बम भी लिये थे. लगभग ढाई घंटे तक अपराधियों ने तांडव मचाया.
लूटपाट के दौरान करीब दो बजे सीसीएल सुरक्षा कर्मियों की पेट्रोलिंग पार्टी भी सब स्टेशन के समीप पहुंची थी. लेकिन इन्हें लूटपाट की भनक तक नहीं लगी. यहां ट्रक से पेट्रोलिंग की जाती है. घटना के बाद से कर्मियों में दहशत है. उनका कहना था कि पेट्रोलिंग सही ढंग से नहीं होती है. सुरक्षाकर्मी बगैर हथियार व लाइट के पेट्रोलिंग करते हैं. पुलिस भी इस क्षेत्र में बराबर पेट्रोलिंग नहीं करती है. मालूम हो कि सौंदा डी कोलियरी क्षेत्र में लुटेरों ने तीन महीने के अंदर लगातार तीसरी बार लूटपाट को अंजाम दिया है. पूरे मामले की सूचना प्रबंधन ने भुरकुंडा थाने को दी है.