17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़वा में तिलावे नदी का बांध टूटा

रक्सौल : अनुमंडल क्षेत्र के रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत धनहर दिहुली गांव के दक्षिण और राष्ट्रीय राज्यमार्ग से उत्तर में तिलावे का नदी का बांध टूट जाने के कारण दर्जनों गांव प्रभावित हैं. तिलावे नदी का पानी धनहर दिहुली, गुरहनवा, बौधा, भलुवहिया, सतपीपरा, भुइहारी टोला, परसौना, मंगलपुर पटनी सहित कई गांव प्रभावित हैं. स्थानीय लोगों ने […]

रक्सौल : अनुमंडल क्षेत्र के रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत धनहर दिहुली गांव के दक्षिण और राष्ट्रीय राज्यमार्ग से उत्तर में तिलावे का नदी का बांध टूट जाने के कारण दर्जनों गांव प्रभावित हैं. तिलावे नदी का पानी धनहर दिहुली, गुरहनवा, बौधा, भलुवहिया, सतपीपरा, भुइहारी टोला, परसौना, मंगलपुर पटनी सहित कई गांव प्रभावित हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम नदी का बांध टूट गया. इसके बाद उसका पानी तेजी से फैलने लगा. जिसके कारण सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब चुकी है.

वही एनएच से धनहर दिहुली के रास्ते रक्सौल आने वाली सड़क के ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा है. जिसके कारण उक्त सड़क पर परिचालन लगभग बंद हो गया है. यदि नदी के जलस्तर में वृद्धि होती है तो परेशानी और बढ़ सकती है. एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें