कोलंबो : टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. खेल के तीसरे दिन जैसे ही उन्होंने दो विकेट अपने नाम किये वैसे ही वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले लेफ्ट आर्म बॉलर बन गये. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया.
दरअसल रविंद्र जडेजा ने मात्र 32 टेस्ट मैच खेलकर 150 विकेट लिये हैं. वहीं जॉनसन ने उतना ही विकेट लेने के लिए 34 मैच खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के ही बिल जॉन्सन ने 35 मैच में 150 विकेट लिये. इस मामले में वो बायें हाथ के सभी स्पिनरों को पीछे छोड़ दिया है और टॉप पर पहुंच गये हैं. हालांकि अगर सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिनरों की बात करें तो भारत के आर अश्विन ने 29 टेस्ट मैच में 150 विकेट लिये हैं.