20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण धवन की फिल्म ”अक्तूबर” अगले साल होगी रिलीज

मुंबई: फिल्मकार शूजीत सरकार के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म ‘अक्तूबर’ में वरुण धवन मुख्य भूमिका निभायेंगे और यह फिल्म अगले साल एक जून को रिलीज की जायेगी. ए राइजिंग सन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का काम सितंबर से शुरू हो जाएगा. इसका फिल्मांकन दिल्ली में किया जाएगा. ‘विक्की […]

मुंबई: फिल्मकार शूजीत सरकार के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म ‘अक्तूबर’ में वरुण धवन मुख्य भूमिका निभायेंगे और यह फिल्म अगले साल एक जून को रिलीज की जायेगी. ए राइजिंग सन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का काम सितंबर से शुरू हो जाएगा. इसका फिल्मांकन दिल्ली में किया जाएगा. ‘विक्की डोनर’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने वाली जूही चतुर्वेदी ने कहा कि वह हमेशा व्यवहारिक और आकर्षक कहानियां लिखने का प्रयास करती हैं.

प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म को शूजीत सरकार ने अपनी सहयोगी जूही चतुर्वेदी के साथ मिलकर लिखा है. शूजीत सरकार ने एक बयान में कहा, ‘यह एक ऐसी फिल्म है, जैसी मैं हमेशा से करना चाहता था. हालांकि भारत में प्यार और रोमांस पर आधारित फिल्में बनती रही है और यह एक ऐसी भावना है, जिसे लोग अपने अपने तरीके से परिभाषित कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ ‘जूही और मैंने हमेशा वास्तविक जीवन को प्रतिबिंबित करने वाली और अपने आस-पास की कहानियां लिखने की कोशिश की है. अक्तूबर जीवन की सरल स्थितियों के बीच ऐसे ही क्षणों को परिभाषित करने का एक और प्रयास है.’ उन्होंने कहा कि अभी फिल्म के लिये मुख्य महिला कलाकार का नाम तय होना बाकी है.

जूही ने कहा, ‘शूजीत की कहानी कहने की एक सहज क्षमता जीवन की स्थितियों को सरल और मजेदार तरीके से पेश करती है. इस बार भी मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिये हम कुछ और लोगों को अपना बनाने में सफल रहेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें