Advertisement
…और महिला की एक हफ्ते में लगी दो बार लॉटरी
ऐसा कम ही होता है कि एक के बाद एक किसी की दो लगातार लॉटरी लग जाये. हाल ही में अमेरिका की रहनेवाली 19 वर्ष की रोजा डॉमिनिग्वेज ने लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे. इनमें एक टिकट की कीमत लगभग 320 रुपये थी. जब वह पहली बार लॉटरी टिकट लेकर आयीं तो उन्हें एक […]
ऐसा कम ही होता है कि एक के बाद एक किसी की दो लगातार लॉटरी लग जाये. हाल ही में अमेरिका की रहनेवाली 19 वर्ष की रोजा डॉमिनिग्वेज ने लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे. इनमें एक टिकट की कीमत लगभग 320 रुपये थी.
जब वह पहली बार लॉटरी टिकट लेकर आयीं तो उन्हें एक लॉख डॉलर की रकम जीतने में कामयाबी मिली. एक लाख डॉलर जीतने के बाद रोजा की खुशी को ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद वह फिर से लॉटरी टिकट खरीदने के लिए लॉटरी की दुकान पर गयीं और एक लॉटरी की टिकट खरीद लायीं. इस बार भी किस्मत उनके साथ थी और उन्होंने फिर से पांच लाख डॉलर की लॉटरी जीती. लॉटरी जीतने के बाद रोजा के बैंक अकाउंट में लगभग 4 करोड़ 23 हजार रुपये आ चुके हैं. इससे रोजा काफी खुश है.
पूर्ण सूर्य ग्रहण का गुब्बारे से अध्ययन करेगी नासा
तुम्हें जान कर आश्चर्य होगा कि पूर्ण सूर्य ग्रहण का अवलोकन करने के लिए नासा आसमान में गुब्बारे भेजने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए नासा विद्यार्थियों की टीमों के साथ सहयोग कर रही है. यह कदम एक अत्यंत अनोखे एवं व्यापक ग्रहण अवलोकन अभियान का हिस्सा है. इस अभियान से पृथ्वी के अलावा जीवन के बारे में समझ बढ़ाने में मदद मिलेगी. नासा के इक्लिप्स बैलून प्रोजेक्ट की अगुवाई मोनटाना स्टेट यूनिवर्सिटी की एंजेला डेस जार्डिन कर रही हैं.
इसके तहत 50 से ज्यादा ऊंचाई तक जानेवाले गुब्बारे भेजे जायेंगे, जो 21 अगस्त के पूर्ण सूर्य ग्रहण के लाइव फुटेज अंतरिक्ष एजेंसी की वेबसाइट को भेजेंगे. नासा कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली के एमेस रिसर्च सेंटर के साथ कम कीमत के 34 गुब्बारे के प्रयोग के संचालन के लिए सहयोग करेगी. सूर्य ग्रहण के इस लाइव स्ट्रीमिंग को दुनिया भर के लोग देख सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement