नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार काे वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि वह समर्पण और लगन के साथ देश की सेवा करेंगे. सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार नायडू के उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित किये जाने के बाद प्रधानमंत्री का संदेश आया. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल पड़े 771 वोटों में से नायडू को 516 वोट मिले. विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को केवल 244 वोट ही मिल सके.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर एम वेंकैया नायडू गारु को बधाई. एक सार्थक और प्रेरक कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि एम वेंकैया नायडू समर्पित और लग्नशील उपराष्ट्रपति के तौर पर देश की सेवा करेंगे. राष्ट्रनिर्माण के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे.’ मोदी ने कहा, ‘मेरा मस्तिष्क पार्टी और सरकार में एम वेंकैया नायडू गारु के साथ काम करने की स्मृतियों से भरा हुआ है. अपने साथ के इस पहलू को संजोकर रखूंगा.’