12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : ऐसा क्या हुआ कि डॉक्टर को लौटानी पड़ी फीस, मरीज से करनी पड़ी मिन्नतें

केतार (गढ़वा) : गढ़वा जिला में एक डॉक्टर ने मरीज का इलाज करने के एवज में 300 रुपये फीस ली थी. बाद में उन्हें पूरी रकम लौटानी पड़ी. मामला भवनाथपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. आदिम जनजाति बहुल गांव लरहरा के रामप्रीत कोरवा और उनकी भतीजी ज्ञांति कुमारी बुखार से पीड़ित थे. दोनों […]

केतार (गढ़वा) : गढ़वा जिला में एक डॉक्टर ने मरीज का इलाज करने के एवज में 300 रुपये फीस ली थी. बाद में उन्हें पूरी रकम लौटानी पड़ी. मामला भवनाथपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.

आदिम जनजाति बहुल गांव लरहरा के रामप्रीत कोरवा और उनकी भतीजी ज्ञांति कुमारी बुखार से पीड़ित थे. दोनों गुरुवार सुबह 9.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गये. ओपीडी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे. कुछ देर इंतजार करने के बाद ये लोग अस्पताल के बगल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार सिंह के सरकारी आवास पर चले गये.

इसे भी पढ़ें कौन-सी बीमारी फैली है गढ़वा में, जिसने 5 दिन में ले ली 17 जानें

डॉक्टर साहब ने यहां दोनों की जांच तो कर ली, लेकिन 400 रुपये फीस की मांग कर दी. रामप्रीत ने डॉक्टर साहब से काफी आरजू-मिन्नतें कीं, लेकिन वह टस से मस नहीं हुए. कहा कि घर पर इलाज करेंगे, तो फीस तो लेंगे ही. अंततः 300 रुपये लेकर दोनों को जाने दिया. रामप्रीत ने बताया कि दो लोगों का इलाज कराने आये थे. पैसे खत्म हो जाने के कारण एक ही आदमी की दवा ले पाये. दूसरे की दवा शुरू नहीं हो पायी.

बाद में रामप्रीत ने विधायक से इसकी लिखित शिकायत की. शुक्रवार को हिंदी दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर ने इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद प्रभारी चिकित्सक ने रामप्रीत कोरवा को बुलवाया और उसके 300 रुपये वापस कर दिये.

इसे भी पढ़ें #jharkhand: घर से अगवा कर ले गये, मां-बेटी को मार दी गोली

रामप्रीत ने बताया कि प्रभारी चिकित्सक ने अपने आवास पर बुला कर घर के अंदर ले जाकर पैसे वापस किये. साथ ही कहा, ‘आपने हमें बड़ी उलझन मे डाल दिया. किसी तरह प्रेसवालों को मैनेज कीजिये. कहिये कि प्रभारी चिकित्सक ने कोई पैसा नहीं लिया. हम आपको पहचान नहीं सके. आइंदा से ऐसी गलती नहीं होगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें