15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेऊर जेल पहुंची महिला आयोग की टीम

महिला बंदियांे ने टीम से की िशकायत, कहा िमलता है घटिया खाना फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को बेऊर जेल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू महिला बंदियों के भोजन में कीड़ा और महिला वार्ड में गंदगी का अंबार देख भड़क उठीं. महिला बंदियों ने आयोग की टीम को देख समस्याओं की झड़ी लगा दी, […]

महिला बंदियांे ने टीम से की िशकायत, कहा िमलता है घटिया खाना
फुलवारीशरीफ : शुक्रवार को बेऊर जेल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू महिला बंदियों के भोजन में कीड़ा और महिला वार्ड में गंदगी का अंबार देख भड़क उठीं.
महिला बंदियों ने आयोग की टीम को देख समस्याओं की झड़ी लगा दी, जिनमें घटिया भोजन,मच्छरों का प्रकोप,महिला वार्ड की खिड़कियों में ग्रिल नहीं लगा होना आदि से अवगत कराया. महिला बंदियों ने बताया कि सजायाफ्ता महिला बंदियों से भोजन बनवाने का कारा प्रशासन मेहनताना भी नहीं दे रहा है, जबकि जेल मेन्युल में सजायाफ्ता बंदियों से काम कराने का मेहनताना देने का प्रावधान है. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने बताया कि करीब दो घंटे तक जेल में महिला बंदियों की समस्याओं को सुना और कारा प्रशासन को फटकार लगाते हुए समस्याओं के जल्द समाधान का निर्देश दिया . उन्होंने बताया कि कारा प्रशासन महिला बंदियों के सशक्तीकरण के लिए कोई योजना पर काम नहीं कर रहा है.
जेल में नारी सशक्तीकरण के लिए वोकेशनल कोर्स शुरू कराने का भी निर्देश दिया गया है. इससे महिला बंदी अपनी सजा के दौरान अपने हुनर का इस्तेमाल कर सकेंगी. इसके अलावा महिला वार्ड की खिड़कियों में ग्रिल लगवाने और जाली लगवाने को कहा गया है. महिला बंदियों की मांग पर सभी महिला वार्डों में मच्छरदानी लगवायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि घटिया भोजन के लिए कारा प्रशासन को फटकार लगाते हुए जल्द ही जेल मेन्युल के अनुसार मिलने वाली सारी सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उनके साथ में लायंस क्लब ऑफ पटना की शालिनी वैश्यकार भी थीं. इस संबंध में काराधीक्षक रूपक कुमार ने कहा कि जेल में वोकेशनल कोर्स शुरू कराया जायेगा और महिला वार्डों में मच्छरदानी लगावायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें