नहीं बना संप हाउस
पटना : अाधे शहर को डूबाने की जिम्मेदारी अब बिहार राज्य जल पर्षद को जा रही है. लगभग तीन वर्षों से अशोक नगर के जीरो प्वाइंट पर चल रही योजना अब तक पूरा नहीं हो सकी है. पहले सांसद फंड फिर नगर विकास व आवास विभाग इसके बाद नगर निगम और फिर बिहार राज्य जल पर्षद के बीच उलझता हुआ मामला अब तक कंकड़बाग अंचल के आधे दर्जन वार्डों में जलजमाव की समस्या को दूर नहीं कर पाया है.
इस कारण इस बरसात भी अशोक नगर, पोस्टल पार्क, संजय नगर, राम नगर, रामलखन पथ, चांदमारी रोड, इंद्रा नगर से लेकर अन्य कईजगहों पर जलजमाव की समस्या हुई है, लगभग पांच दिनों तक पानी लगा रहा है. नगर निगम व बीआरजेपी की ओर से अतिरिक्त संसाधन लगाने के बावजूद पानी निकासी की समस्या रही है.
संप हाउस बनाने का काम बीआरजेपी की ओर से किया जा रहा है. बीते वर्ष मार्च से बीआरजेपी को काम शुरू करना था, लेकिन कई समस्याओं को बताकर बीआरजेपी ने अगस्त से काम शुरू किया था. निविदा के अनुसार एजेंसी को मार्च तक काम पूरा कर देना था. मॉनसून से पहले काम पूरा करने से इस बार जलजमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास था. काम के दौरान नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री, प्रधान सचिव, नगर अायुक्त से लेकर मेयर तक ने निरीक्षण कर काम पूरा करने का निर्देश दिया था, इसके बावजूद अब तक काम पूरा नहीं हो सका.
अब टाइम लाइन बढ़ाने का काम कर रहा जल पर्षद : बीआरजेपी के अभियंता राजीव कुमार बताते हैं कि अब तक 60 फीसदी काम पूरा किया जा सका है. एजेंसी अब तीन माह के भीतर काम पूरा कर लेगी. हम लोगों की कोशिश है कि अक्तूबर के अंत तक काम पूरा कर लिया जाये. गौरतलब है कि बीआरजेपी को लगभग सात करोड़ की लागत से संप और नाला का निर्माण पूरा करना था. वहीं पहले से मार्च, फिर जून और जुलाई टाइम लाइन फेल हो चुकी है.