Advertisement
नाविकों के परिजनों ने किया प्रदर्शन
जब्त नावों में जमा हो रहा बारिश व गंगा का पानी पटना सिटी : गंगा से अवैध ढंग से बालू निकाल कर ले जाने के मामले में सख्त कार्रवाई के दौरान खाजेकलां थाना क्षेत्र के आदर्श घाट व दुली घाट के बीच कई नावों को पकड़ कर पुिलस ने जब्त कर िलया था. गुरुवार को […]
जब्त नावों में जमा हो रहा बारिश व गंगा का पानी
पटना सिटी : गंगा से अवैध ढंग से बालू निकाल कर ले जाने के मामले में सख्त कार्रवाई के दौरान खाजेकलां थाना क्षेत्र के आदर्श घाट व दुली घाट के बीच कई नावों को पकड़ कर पुिलस ने जब्त कर िलया था. गुरुवार को हुई बािरश के बाद इन जब्त नावों में पानी भरने से नाव जमीन में धंसने लगीं.
इसका पता चलने पर नाव मालिक व परिजनों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना है कि बारिश की वजह से पानी नाव में जमा हो रहा है. साथ ही नाव में लगे मोटर के रास्ते भी नाव पानी भरता जा रहा है. नाव में जमा पानी की वजह से धीरे-धीरे नाव धंसने लगी हैं. ऐसे में नाव को बचाने के लिए गंगा तट पर पुलिसकर्मियों के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में शामिल कमला देवी व प्रताप मांझी समेत अन्य लोगों का कहना है कि नाव बनाने में दस से पंद्रह लाख रुपये का खर्च आता है. कर्ज लेकर नाव का निर्माण कराया, ताकि परिवार का पेट पाल सकें.
अब लोग नाव से बालू नहीं सब्जी ढोने का काम करते हैं. काम खत्म होने के बाद नाव को गंगा किनारे लगा देते थे, जिसे जब्त कर लिया गया. हालांकि, प्रदर्शन के दरम्यान नाव में कुछ बच्चे सवार हो गये और नाव में जमा पानी को निकालने लगे. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि नाव डूब गयी, तो हम लोग भूखे मर जायेंगे.
क्या है मामला : दरअसल गंगा में अपराध नियंत्रण के लिए गश्ती पर दो अगस्त को निकले केंद्रीय प्रक्षेत्र के डीआइजी राजेश कुमार जब खाजेकलां थाना क्षेत्र के आदर्श घाट के समीप पहुंचे, तो देखा कि गंगा किनारे संग्रह किये गये लगभग 200 से अधिक ट्रैक्टर बालू हैं, जो नाव से गंगा के रास्ते लाये गये थे. इसके बाद डीएसपी हरि मोहन शुक्ला व खाजेकलां थानाध्यक्ष को कार्रवाई का आदेश दिया. साथ ही जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार अंबष्ट को मौके पर बुला जब्ती सूची बना कर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा.
इसी आलोक में वहां पर 11 नाव, सात ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया था. जब्त नावों की निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो गंगा तट पर नावों की निगरानी कर रहे हैं. जब्त नावों को बचाने के लिए नाविकों के परिजनों ने प्रदर्शन किया था. बताते चलें कि इस संबंध में खाजेकलां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें छह को नामजद करते हुए 24 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement