पीडीएस उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से जोड़ें तथा सात निश्चय योजना को यथाशीघ्र करें शुरू
Advertisement
अनुपस्थित थे कर्मी हड़कंप. डीएम ने किया प्रखंड का निरीक्षण
पीडीएस उपभोक्ताओं को आधार कार्ड से जोड़ें तथा सात निश्चय योजना को यथाशीघ्र करें शुरू लखीसराय : नये जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने एसडीओ डॉ शैलजा के साथ शुक्रवार को सदर प्रखंड के प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, आरटीजीएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में कर्मी अनुपस्थित पाये गये. डीएम […]
लखीसराय : नये जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने एसडीओ डॉ शैलजा के साथ शुक्रवार को सदर प्रखंड के प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, आरटीजीएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में कर्मी अनुपस्थित पाये गये. डीएम श्री सिंह ने योजनाओं के अभिलेखों, उपस्थिति पंजी, भवन , कार्यालय आदि का घंटों अवलोकन कर बीडीओ से जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप से सात निश्चय योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की.
जिसमें योजना को अभी तक चालू नहीं करने की बात कही गयी. इसके अलावा शौचालय निर्माण, जन वितरण प्रणाली, पेंशन आदि योजनाओं का अद्यतन जानकारी लिया. उन्होंने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पीडीएस उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द आधार कार्ड से जोड़े तथा सात निश्चय योजना को यथाशीघ्र शुरू करें. दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशनधारियों को आधार कार्ड को बैंक से लिंकअप करें , जिससे उनका भुगतान समय पर हो सके. वहीं अंचल कार्यालय पहुंच कर सीओ से जमीन का दाखिल खारिज सहित कई विषयों पर जानकारी प्राप्त किया. बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पता चला कि सीडीपीओ मुजफ्फरपुर प्रभार लेने गयी हुई है. लेकिन लखीसराय में किसी को प्रभार नहीं दी थी. महिला पर्यवेक्षिका से आंगनबाड़ी में चल रहे योजनाओं का विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त किया. डीएम और एसडीओ ने सभी कार्यालयों का लगभग दो घंटा से अधिक समय तक निरीक्षण किया. जिससे कर्मियों एवं पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement