विडंबना. विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव, न चापाकल न पर्याप्त कमरे
Advertisement
पांच शिक्षकों के सहारे चलता है आठवीं तक स्कूल
विडंबना. विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव, न चापाकल न पर्याप्त कमरे शौच के लिये बच्चों को भटकना पड़ता है दरियापुर : सरकार स्कूल व छात्रों के पढ़ाई के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया करायी रही है. शिक्षा से जुड़ी कई विकास योजनाएं देश भर में चल रही हैं. लेकिन आज भी कुछ ऐसे स्कूल […]
शौच के लिये बच्चों को भटकना पड़ता है
दरियापुर : सरकार स्कूल व छात्रों के पढ़ाई के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया करायी रही है. शिक्षा से जुड़ी कई विकास योजनाएं देश भर में चल रही हैं. लेकिन आज भी कुछ ऐसे स्कूल हैं, जो इन सुविधाओं से वंचित है. इनमें से एक है दरिहारा ठाकुरबाड़ी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, जहां विद्यालय में मात्र एक शौचालय तो है पर जर्जर हालात में होने के कारण हर वक्त उसमें ताला ही लगा रहता है. जिसकी वजह से विद्यालय में पढ़ने आनेवाले सैकड़ों बच्चों को शौच के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर होना पड़ता हैं.
विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक बच्चों की संख्या 613 है, जिसे पढ़ाने के लिये प्रधानाध्यापक सहित मात्र पांच ही शिक्षक हैं. प्रधानाध्यापक सहित मात्र पांच ही शिक्षक पढ़ाने का काम करते हैं, वह भी सिर्फ चार वर्गों में. बाकी चार वर्ग बिना शिक्षक के ही रहते हैं, जिसमें बच्चे हर वक्त हल्ला करते रहते हैं. बरसात के दिनों में विद्यालय परिसर में जलजमाव हो जाता है. वहीं विद्यालय के ठीक ऊपर से बिजली का तार गुजरता है, जिससे हमेशा बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है.
विद्यालय में शौचालय की कमी है, इसका कारण ग्रामीणों द्वारा विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण करना है. ग्रामीणों द्वारा सहयोग नहीं मिलने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
रामहुलास राय, प्रधानाध्यापक
विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के नहीं होने से इसका बच्चों पर खराब असर पड़ रहा है. जिससे बच्चों के अंदर शिक्षा और संस्कार दोनों प्रभावित हो रहे हैं. स्कूल में शौचालय की स्थिति बदतर हालात में है. इसे ठीक करने की जरूरत है.
सिंटु कुमार सिंह , वार्ड सदस्य
विद्यालय में शौचालय, चापाकल का न होना चिंताजनक है. इससे हमारे समाज के बच्चों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता हैं. बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गोलोक बिहारी शरण सिंह , ग्रामीण
स्कूल में छात्रों की संख्या
वर्ग एक25
वर्ग दो39
वर्ग तीन63
वर्ग चार75
वर्ग पांच83
वर्ग छह98
वर्ग सात115
वर्ग आठ115
कुल छात्र613
उपलब्ध सुविधाएं
शिक्षक : पांच
चापाकल : जर्जर हालत में
किचेन शेड : नहीं
शौचालय : एक पर उपयोग में नहीं
विद्यालय में कमरे : पांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement