14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा: जर्जर मकान में जान जोखिम में डाल रहते हैं सबर

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की रजलाबांध पंचायत स्थित उइनाला सबर टोला के 45 सबर परिवार जर्जर आवासों में जान जोखिम में डाल रहते हैं. 1998 में निर्मित 20 आवास जर्जर हो गये हैं. इन्हीं आवासों में सबर निवास करते हैं. शेष सबर झोपड़ियों में रहते हैं. सबरों के मुताबिक जन प्रतिनिधियों और नौकरशाहों की उपेक्षा […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की रजलाबांध पंचायत स्थित उइनाला सबर टोला के 45 सबर परिवार जर्जर आवासों में जान जोखिम में डाल रहते हैं. 1998 में निर्मित 20 आवास जर्जर हो गये हैं. इन्हीं आवासों में सबर निवास करते हैं.

शेष सबर झोपड़ियों में रहते हैं. सबरों के मुताबिक जन प्रतिनिधियों और नौकरशाहों की उपेक्षा के कारण वे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हैं. सिर्फ चार के नाम पर पीएम आवास स्वीकृत हुआ है. सबरों ने कहा कि जर्जर झोपड़ियों व जर्जर आवासों में बरसात के मौसम में रहना मुश्किल है. नित्यानंद पोलाई, काशी नाथ पोलाई, अशोक देहुरी,
गोविंद दलाई, प्रेम चंद बेरा समेत अन्य सबरों ने कहा कि उनका रहना दूभर हो गया है. कोई ध्यान देने वाला नहीं है. बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मामले को देखेंगे.
आइआरएल के भागने के बाद तीन जून से एचसीएल सिर्फ दे रहा आश्वासन, आक्रोश
बकाया मजदूरी भुगतान, सुरदा खदान व मुसाबनी प्लांट जल्द चालू करने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें