10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले तिरंगा मेरा मजहब, बाद में गीता कुरान व बाइबिल: सुधांशु

सिमरिया. प्रखंड का इचाक पंचायत गुरुवार को जय हिंद, जय जवान, जय किसान के नारों से गूंज उठा. साथ ही शिला चौक तिरंगामय हो गया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग हाथ में तिरंगा लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए. रे ग्राम सेवा संस्था की ओर से तिरंगा सम्मान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पैट्रियोटिक इंडिया […]

सिमरिया. प्रखंड का इचाक पंचायत गुरुवार को जय हिंद, जय जवान, जय किसान के नारों से गूंज उठा. साथ ही शिला चौक तिरंगामय हो गया. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग हाथ में तिरंगा लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए. रे ग्राम सेवा संस्था की ओर से तिरंगा सम्मान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम पैट्रियोटिक इंडिया तहत किया गया. समाजसेवी सुधांशु सुमन के नेतृत्व में किया गया. मौके पर पौधरोपण, विलेज एक्शन प्लान, हेल्दी इंडिया व एडुकेट इंडिया का कार्यक्रम किया गया. मौके पर श्री सुमन ने कहा कि 2016 से 2024 तक कार्यक्रम को धरातल पर उतार कर लोगों को लाभ पहुंचाना है.

आजादी के 70 वर्ष बाद भी इस क्षेत्र के लोग लालटेन युग में जी रहे है. उन्हें बिजली नहीं मिल रही है. माओवादी बंदी के बावजूद इस तरह के कार्यक्रम किया गया, जिसे लोगों ने काफी सराहा. उन्होंने कहा कि पहले तिरंगा मेरा मजहब है. बाद में गीता कुरान व बाइबिल हैं.

तिरंगा सम्मान यात्रा में पांच गांव व मवि शिला, इचाक, संत थॉमस विद्यालय शिला में पौधरोपण किया गया. हेल्दी इंडिया के मुहिम में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जफर हसन ने भाग लिया. उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार, निश्चित संयम व सकारात्मक विचार की कही है. कार्यक्रम को मीडिया प्रभारी अजय कुमार सिंह के अलावा भरत प्रसाद, बबलू सिंह, पैक्स अध्यक्ष गौतम सिंह, उपमुखिया हरेंद्र कुमार ने संबोधित किया. कार्यक्रम में तिरंगा समिति के प्रमुख लोगों में अनिल कुमार,अशफाक आलम, प्रकाश कुमार, रामनाथ गुरुजी, मदन मोहन सिंह, राम कुमार सिंह,भवानी महतो, अजय कुमार सिंह, युगल प्रसाद साहू, सुरेश सिंह, लव सिंह, दिवाकर सिंह, मनीष कुमार, राज कुमार जी, मुकेश सिंह,ओम प्रकाश जी, अरुण कुमार सिंह, भारत प्रसाद, मिरन प्रसाद,भोला कुमार सिंह और विजय साहू समेत हजारों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें