11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौरा: बीइइओ ने प्रखंड के आधा दर्जन स्कूलों का किया निरीक्षण, हेन्हो स्कूल में थे सिर्फ छह बच्चे

वंशीधर नगर: प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम ने प्रखंड का आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में विद्युत वायरिंग कराने तथा विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग को आवेदन देने, बेंच डेस्क का क्रय एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को […]

वंशीधर नगर: प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र राम ने प्रखंड का आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में विद्युत वायरिंग कराने तथा विद्युत कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग को आवेदन देने, बेंच डेस्क का क्रय एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया.

उन्होंने प्रधानाध्यापकों को किसी भी हालत मे मध्याह्न भोजन बंद नहीं करने तथा बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में बीइइओ मध्य विद्यालय कोल्हुआ पहुंचे. वहां बच्चे व शिक्षक ससमय उपस्थित थे. बच्चों की उपस्थिति देख संतोष व्यक्त किया. चहारदीवारी के अभाव में पौधारोपण नहीं हो पाने की शिकायत शिक्षकों ने किया. इसके बाद वे हेन्हो ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहा दो शिक्षक व आधा दर्जन बच्चे उपस्थित थे. बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने शिक्षकों को फटकार लगायी तथा शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए अभिभावकों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर स्थिति नहीं सुधरी, तो कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. इसके बाद बीइइओ जोरमा ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, वहां मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. उन्होंने तत्काल पहल करते हुए मध्याह्न भोजन चालू कराया. इसके बाद वे स्तरोन्नत उच्च विद्यालय हलिवंता पहुंचे.

विद्यालय में बच्चे व सभी शिक्षक उपस्थित थे. उन्होंने विद्यालय का मध्याह्न भोजन से संबंधित स्टॉक पंजी, आय व्यय पंजी आदि का अवलोकन किया. निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक ने बताया कि राशि के अभाव में अतिरिक्त पोषाहार बच्चों को मार्च के बाद से नहीं मिल पा रहा है. बीइइओ ने विद्यालय में बन रहे मध्याह्न भोजन का भी अवलोकन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें