11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों का औचक निरीक्षण, गायब शिक्षिकाओं का काटा गया वेतन

लापरवाही. उपस्थित थे 587 बच्चे, मिड डे मील बना 1200 का पटना : कहीं स्कूल से शिक्षक गायब थे, तो कहीं बच्चों की उपस्थिति नहीं थी. कुछ ऐसा ही नजारा पटना जिले के सरकारी स्कूलों में तब देखने को मिला, जब अधिकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक पटना प्रमंडल की […]

लापरवाही. उपस्थित थे 587 बच्चे, मिड डे मील बना 1200 का
पटना : कहीं स्कूल से शिक्षक गायब थे, तो कहीं बच्चों की उपस्थिति नहीं थी. कुछ ऐसा ही नजारा पटना जिले के सरकारी स्कूलों में तब देखने को मिला, जब अधिकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक पटना प्रमंडल की टीम की ओर से गुरुवार को तीन विद्यालयों व जिला शिक्षा कार्यालयों का निरीक्षण किया गया. इसमें पहला निरीक्षण
बांकीपुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में किया गया. जब अधिकारियाें की
टीम सुबह नौ बजे स्कूल पहुंची, तो पाया कि विद्यालय में नामांकित कुल 1046 बच्चों में 587 बच्चे ही उपस्थित थे. वहीं, एक शिक्षक प्रतिनियोजन यानि डिप्टेशन पर पायी गयीं. जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 15 दिन पहले ही शिक्षिका का प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया था. बावजूद शिक्षिका मूल स्कूल में नहीं कार्य कर प्रतिनियोजन के रूप में विद्यालय में काम करती पायी गयीं.
वहीं, अन्य शिक्षिकाओं से जब मिड डे मील के बारे पूछा गया, ताे बताया गया कि 587 बच्चाें की जगह पर 1200 बच्चों का भोजन बनाया गया है. यह स्थिति प्रतिदिन की होती है. वहीं क्लास 8 के ए और बी सेक्शन में शिक्षक के जगह पर क्लास मॉनीटर बच्चों को नियंत्रित करती पायी गयी. पूछने पर बताया गया कि शिक्षकों की कमी के कारण प्रत्येक सेक्शन में क्लास का संचालन एक साथ नहीं हो पाता है.
10 शिक्षिकाएं अनुपस्थित
दूसरा निरीक्षण बांकीपुर गर्ल्स हाइ स्कूल का सुबह नौ बज कर 40 मिनट पर किया गया. इसमें पाया गया कि एक साथ स्कूल स्कूल की दस शिक्षिकाएं अनुपस्थित थीं. निरीक्षण के आधे घंटे के बाद सभी शिक्षिकाएं स्कूल में उपस्थित हुईं. ऐसे में विभाग के पदाधिकारियों द्वारा सभी दस शिक्षिकाओं के एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गयी. साथ ही अनुपस्थित पाये जाने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया. स्कूल में 50 कंप्यूटर में से मात्र 30 कंप्यूटर ही सही पाये गये. शेष 20 कंप्यूटर खराब पाये गये. वहीं, बच्चों से नाश्ता के नाम पर प्रत्येक महीने 25 रुपये लेने के बावजूद उन्हें नाश्ता नहीं कराया जाता है. इसे लेकर स्कूल प्राचार्य से जवाब मांगा गया है. तीसरा निरीक्षण दस बजे बीएन कॉलेजिएट स्कूल का किया गया. इसमें सभी शिक्षक विलंब से स्कूल पहुंचने के बाद मनमाने ढंग से उपस्थिति दर्ज कराते दिखे. क्लास 10 बी में बच्चों की उपस्थिति नगण्य रही.
इस संबंध में क्लास टीचर व प्राचार्य का एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया. चौथा निरीक्षण जिला शिक्षा कार्यालय का 10 बज कर 40 मिनट पर किया गया. इसमें कुछ लिपिक व अादेशपाल अनुपस्थित पाये गये. इससे जिला कार्यालय में पदाधिकारियों को फटकार लगायी गयी. साथ ही अनुपस्थित पाये गये लोगों का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गयी.
पटना. अब एक परिसर में एक स्कूल, एक प्रधानाचार्य और एक ही रजिस्टर होगा. 80 बच्चों पर 12 शिक्षकों की जरूरत नहीं होगी और उनका तबादला होगा. शहरी क्षेत्रों में शिक्षक छात्रों से अधिक हैं और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की कमी है. इसे दूर करने के लिए एक भवन में चलनेवाले एक से अधिक स्कूलों को एक ही स्कूल में मर्ज करने की शुरुआत गुरुवार को नवीन मध्य विद्यालय राजवंशी नगर से जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने की है. इसमें प्राथमिक मध्य विद्यालय शास्त्री नगर व प्राथमिक विद्यालय राजवंशी नगर को मर्ज किया गया है, जिसके प्राचार्य ललन प्रसाद होंगे.
प्रा वि केदारनाथ मठ में 85 छात्र पर 4 शिक्षक तथा कन्या प्रावि साकिदपुर में 97 छात्राओं पर 3 शिक्षक हैं
प्रा वि नयागांव में 85 विद्यार्थी पर 3 शिक्षक तथा इसी परिसर में संचालित प्रा वि चैलीटांड़ स्लम में 80 छात्र पर 3 शिक्षक तथा प्रा वि मीना बाजार जल्ला में 85 छात्र पर 3 शिक्षक हैं.
उर्दू मध्य विद्यालय, दर्जी टोले में 110 नामांकित छात्र-छात्राओं पर 7 शिक्षक तथा इसी परिसर में उर्दू कन्या म वि दर्जी टोला में 98 छात्राओं पर 6 शिक्षक हैं.
उर्दू मध्य विद्यालय, बाकरगंज में 98 नामांकित छात्र-छात्राओं पर कुल 7 शिक्षक हैं.मुरादपुर मध्य विद्यालय, बिहारी साव लेन में 205 छात्र-छात्राओं पर 8 शिक्षक. यहीं संचालित कन्या मध्य विद्यालय, बिहारीसाव लेन में 67 छात्राओं पर 7 शिक्षक .
प्रा वि चकारम में 83 नामांकित छात्र-छात्राओं पर 4 शिक्षक हैं तथा यहीं प्राथमिक विद्यालय, उत्तरी मंदिरी भी संचालित है, जिसमें मात्र 88 छात्र-छात्राएं हैं.
प्राथमिक विद्यालय, दाउद बिगहा में 118 नामांकित छात्र-छात्राओं
पर 4 शिक्षक तथा यहीं संचालित प्रा वि जकिउलहक में 56 नामांकित छात्र-छात्राओं पर 3 शिक्षक हैं.प्राथमिक विद्यालय, नेहरू चिल्ड्रेन, कबीर मठ में 71 नामांकित छात्र-छात्राओं पर 3 शिक्षक हैं. यहीं संचालित प्रा वि सोनार टोली में 86 छात्र पर 3 शिक्षक हैं.
प्रा वि आंबेडकर काॅलोनी, हनुमान नगर में नामांकित 64 छात्र-छात्राओं पर 3 शिक्षक तथा यहीं संचालित प्रा वि आंबेडकर नगर झुग्गी-झोंपड़ी में 69 छात्र-छात्राओं पर 3 शिक्षक हैं.
प्रा वि नंद नगर, सैदपुर में 78 छात्र-छात्राओं पर 4 शिक्षक तथा यहां संचालित अल हिंदू गर्ल्स प्रा वि कुनकुन सिंह लेन में 112 छात्र-छात्राओं पर 4 शिक्षक हैं.
श्रमिक म वि यारपुर में 250 नामांकित छात्र-छात्राओं पर 9 शिक्षक हैं. इसी परिसर में संचालित न्यू ऐरा चिल्ड्रेन मध्य विद्यालय, मीठापुर में 246 नामांकित छात्र-छात्राओं पर 10 शिक्षक हैं.
बालक मध्य विद्यालय, करबिगहिया में 73 नामांकित छात्र-छात्राओं पर 5 शिक्षक तथा यहां संचालित प्रावि करबिगहिया, झुग्गी-झोंपड़ी में 60 छात्र-छात्राओं पर 3 शिक्षक हैं.
कन्या मध्य विद्यालय, सालिमपुर अहरा में 250 छात्र-छात्राओं पर 6 शिक्षक तथा यहीं संचालित एसएस मध्य विद्यालय, कदमकुआं में 140 छात्र-छात्राओं पर 7 शिक्षक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें