रांची: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव ने खाद, बीज व कीटनाशक बेचने वाली रामगढ़ की 10 दुकानों का लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया है. जांच के क्रम में इन प्रतिष्ठानों के अभिलेख और भंडार पंजी का संधारण अपडेट नहीं पाया गया. वहीं, अपने जिले में सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी, रामगढ़ को शो-कॉज भी किया गया है.
उधर, सिमडेगा जिले में तीन सदस्यीय जांच दल ने पाया कि केरसइ प्रखंड के किनकेल गांव में अनूप प्रसाद बगैर लाइसेंस के खाद व बीच बेचता है. वहीं, खाद विक्रेता विजय कुमार गुप्ता और भोला प्रसाद की दुकान की जांच में भंडार पंजी, मूल्य तालिका, फॉर्म अो तथा प्रिंसिपल सर्टिफिकेट नहीं मिला. इन तीनों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया है. साथ ही खाद व बीज दुकानों की नियमित जांच नहीं करने के लिए उनसे कारण भी पूछा गया है.
इनका होगा लाइसेंस रद्द
मेसर्स फोनिक्स, गोला (कीटनाशक व बीज)
मेसर्स प्रमोद कुमार अग्रवाल, गोला (खाद, बीज व कीटनाशक)
मेसर्स न्यू हेमंत बीज भंडार, गोला (खाद, बीज व कीटनाशक)
मेसर्स हिंदुस्तान आकाश बीज भंडार, डीवीसी चौक गोला (खाद, बीज व कीटनाशक)
मेसर्स हरियाली, डीवीसी चौक गोला (खाद, बीज व कीटनाशक)
मेसर्स रमेश बीज भंडार, बरकाकाना (खाद, बीट व कीचनाशक)
मेसर्स शिवा बीज भंडार, बरकाकाना (खाद, बीज व कीटनाशक)
मेसर्स लक्ष्मी बीज भंडार, भुरकुंडा (खाद, बीज व कीटनाशक)
मेसर्स सुबोध बीज भंडार, बड़काकाना (बीज व कीटनाशक)
मेसर्स तिरूमाला बालाजी, भुरकुंडा (खाद, बीज व कीटनाशक).