14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातगुड़ूम पुल पर खून व मांस के लोथड़े मिले, हत्या की आशंका

पुलिस जांच में जुटी, किसी की हत्या या मामला कुछ और घटनास्थल झारखंड-बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र है, एसपी अभियान व एसडीपीओ पहुंचे पुलिस ने मांस के लोथड़े को जांच के लिए भेजा एमजीएम, बंगाल पुलिस से की बात गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र में झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित सातगुड़ूम पुल पर गुरुवार की सुबह कई जगह […]

पुलिस जांच में जुटी, किसी की हत्या या मामला कुछ और

घटनास्थल झारखंड-बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र है, एसपी अभियान व एसडीपीओ पहुंचे
पुलिस ने मांस के लोथड़े को जांच के लिए भेजा एमजीएम, बंगाल पुलिस से की बात
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र में झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित सातगुड़ूम पुल पर गुरुवार की सुबह कई जगह खून के धब्बे और पुल के नीचे पहाड़ी नदी किनारे मांस के लोथड़े मिलने से सनसनी फैल गया. सूचना मिलने पर दोपहर में एसपी (अभियान) प्रणवानंद झा, घाटशिला एसडीपीओ राजेंद्र कुमार दूबे, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, सअनि उमेश सिंह दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने खून के धब्बे पड़े स्थान की जांच की. आस-पास मांस के छोटे-छोटे टुकड़े पड़े थे. पुल के नीचे एक बड़ा मांस का लोथड़ा था.
पुलिस ने मांस के लोथड़े को जब्त कर जांच के लिए एमजीएम भेजा. एसपी अभियान और थाना प्रभारी ने बंगाल के बांदवान थाना प्रभारी और कुचिया पिकेट जाकर कमांडेंट विनोद पांडेय से इस संबंध में बात की. पुलिस ने कहा कि किसी की हत्या हुई है या मामला कुछ ओर है. यह जांच के बाद पता चलेगा. मांस का लोथड़ा इंसान का है या किसी जानवर का. यह मेडिकल रिपोर्ट आने से बाद पता चलेगा.
किलिंग जोन है बॉर्डर पर स्थित सातगुड़म घाटी : सातगुड़म घाटी किलिंग जोन के नाम से जाना जाता है. यह क्षेत्र झारखंड-बंगाल का बॉर्डर है. वहीं बंगाल के बांदवान ओर झारखंड के गालूडीह व एमजीएम थाना क्षेत्र की सीमा है. यह क्षेत्र शाम के बाद सुनसान हो जाता है. यहां से दो रास्ते अलग-अलग हुए हैं. एक बांदवान से गालूडीह के लिए तो दूसरा रास्ता सातगुड़म पुलिया के पास से नारगा के लिए जाता है. इसके पूर्व भी यहां बोरे में बंद कुछ वस्तु फेंके गये थे. जिससे काफी दुर्गंध आ रही थी. यहां लाश को ठिकाना लगाया गया है. यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित भी है. ग्रामीणों ने कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस बेरियर लगाये और जांच करें. इससे अपराध पर अंकुश लगेगा. ग्रामीणों ने कहा पोल्ट्री फार्म संचालक भी अक्सर इस क्षेत्र में मरी हुई मुर्गियों को बोरे में बंद कर फेंक देते हैं. इससे लोग समझ नहीं पाते कि बोरे के अंदर क्या है. पुलिस ने कहा कि इस मार्ग पर प्रतिदिन अब जांच होगी.
मामला संदिग्ध, किसी की हत्या की आशंका
मामला संदिग्ध है. किसी की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की आशंका है. ग्रामीणों के अनुसार घाटी शाम के बाद सुनसान हो जाता है. बाहरी लोग किसी को यहां लाकर हत्या कर लाश को ठिकाना लगा सकते हैं. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि आस पास का कोई व्यक्ति या महिला लापता तो नहीं है.
खून के धब्बे और मांस के लोथड़े इंसान का है या जानवर का, इसका पता मेडिकल जांच के बाद चलेगा. मांस के लोथड़े जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया है. खून के धब्बे काफी मात्रा में है. मामला मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.
– प्रणवानंद झा, एसपी (अभियान), पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें