गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कैराबाड़ी गांव में दुमका के आॅटो चालक सह मालिक संतोष रजक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह पुलिस ने लाश को बरामद किया है. संतोष दुमका नगर थाना क्षेत्र के कड़हरबिल का रहनेवाला था. पिता का नाम बमभोला रजक है. पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस को इसकी सूचना मृतक के भांजा ने दी. भांजा संजय रजक भी मृतक के साथ था. उसने ही देवदांड़ थाना जाकर जानकारी दी थी. देवदांड़ थाना पुलिस ने इसकी जानकारी पोड़ैयाहाट थाने को दी.
Advertisement
पोड़ैयाहाट में दुमका के आॅटो चालक सह मालिक की गोली मारकर हत्या
गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कैराबाड़ी गांव में दुमका के आॅटो चालक सह मालिक संतोष रजक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह पुलिस ने लाश को बरामद किया है. संतोष दुमका नगर थाना क्षेत्र के कड़हरबिल का रहनेवाला था. पिता का नाम बमभोला रजक है. पोड़ैयाहाट थाना […]
दुमका से भाड़ा लेकर चला था : मृतक संतोष अपने ऑटो को दुमका से भाड़ा लेकर चला था. यह जानकारी उसका भांजा संजय ने पुलिस को दी है. संजय ने बताया कि सवार ने देवदांड़ अगिया मोड़ पहुंचाये जाने के लिये 800 रूपये का भाड़ा दिये जाने को कहा था. इसके बाद मृतक ने सुरक्षा को लेकर अपने भांजा को साथ लेना उचित समझा. आॅटो लेकर देर रात अगिया मोड़ के लिये निकला. अगिया मोड़ पहुंचने के क्रम में कैराबाड़ी जंगल के पास ही बाइक पर सवार दो युवक आये तथा चालक को रुकने को कहा.
संजय ने पुलिस को यह भी बताया कि दोनों जंगल की ओर उसके मामा को ले गये. वहीं अपराधियों ने आॅटो को भी छीन लिया. भयभीत होकर संजय ने मामले की जानकारी देवदांड़ थाना की पुलिस को दी. मृतक का भांजा संजय से पूछताछ की जा रही है.
एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण : हत्या को लेकर स्वयं एसपी हरिलाल चौहान व एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. इनके साथ थाना प्रभारी सुधीर कुमार भी थे. घटनास्थल जाकर पुलिस द्वारा सभी बिंदुओ पर जांच की गयी. पुलिस को घटना स्थल से चालक का दो मोबाइल भी मिले हैं.
मृतक दुमका नगर थाना क्षेत्र के कड़हरबिल रहने वाला
कैराबाड़ी जंगल के पास बरामद हुआ शव
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement