आरा : लकड़ी व्यवसायी सह लोजपा नेता मुन्नु सिंह की हत्या के मामले में पकड़े गये आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. पकड़ा गया आरोपित बिहिया थाने के झौंवा निवासी पिंटू सिंह बताया जाता है. नवादा थाने की पुलिस ने उक्त आरोपित से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली. बता दें कि 27 अप्रैल को लोजपा नेता मुन्नु सिंह को गोली मार दी गयी थी.
घटना के दस दिन बाद पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रेाश था. घटना के बाद से ही सभी नामजद आरोपी फरार चल रहे थे. बुधवार को भोजपुर की डीआइयू टीम ने सूचना के आधार पर उक्त आरोपित की गिरफ्तारी की. घटना के तीन माह बाद भी कई नामजद आरोपित अब भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं.