16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरने से पहले आतंकी दुजाना ने कहा- मुबारक हो आपने मुझे पकड़ लिया, जानें और क्या बातचीत हुई फोन पर

श्रीनगर : सेना ने लश्‍कर आतंकी अबु दुजाना को मारने के पहले सरेंडर करने को कहा था. इसका खुलासा एक ऑडियो से हुआ है जो सामने आया है. पुलवामा में एक अगस्‍त को जब लश्‍कर आतंकी अबु दुजाना को सेना ने घेर लिया था तो उसको पहले सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन […]

श्रीनगर : सेना ने लश्‍कर आतंकी अबु दुजाना को मारने के पहले सरेंडर करने को कहा था. इसका खुलासा एक ऑडियो से हुआ है जो सामने आया है. पुलवामा में एक अगस्‍त को जब लश्‍कर आतंकी अबु दुजाना को सेना ने घेर लिया था तो उसको पहले सरेंडर करने के लिए कहा गया था लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया था. जब दुजाना ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया तो सेना ने मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया. खबरों की मानें तो मुठभेड़ से चंद मिनट पहले एक सेनाके अधिकारीने स्‍थानीय नागरिक की मदद से फोन कॉल के माध्‍यम से दुजाना को सरेंडर करने को कहा था.

IN PICS : बोली जम्मू-कश्‍मीर की पुलिस- आतंकी दुजाना का शव ले जाओ पाकिस्तान

उस कश्‍मीरी शख्‍स ने पहले दुजाना से एक मिनट तक बात की और उसके बाद फोन सेनाके अधिकारी को दे दिया. सेनाके अधिकारीसे बातचीत में दुजाना ने माना कि वह पाकिस्‍तान का निवासी है लेकिन सरेंडर करने से इनकार कर दिया. उस फोन कॉल में सेनाके अधिकारीऔर दुजाना के बीच जो बातचीत हुई उसका कुछ हिस्‍सा हम आपके समक्ष रख रहे हैं…

अपने मोबाइल के कारण मारा गया लश्कर आतंकी अबु दुजाना ? पढ़ें मुठभेड़ की खास खबर

दुजाना ने अधिकारी से पूछा, ‘क्या हाल है?

इसके बाद सेनाके अधिकारीने दुजाना से कहा, ‘हमारा हाल छोड़ दुजाना, तू सरेंडर क्यों नहीं कर रहा ? तूने इस लड़की से शादी की है और तू जो इसके साथ कर रहा है वह ठीक नहीं है।’

इस बातचीत में सेना का अधिकारी दुजाना से यह कहता नजर आ रहा है कि उसे (दुजाना) पाकिस्तानी एजेंसियां इस्तेमाल कर रही हैं और वह निर्दोष कश्मीरियों के लिए परेशानी का पर्याय बन चुका है…

दुजाना ने कहा, कि हम निकले थे शहीद होने, मैं क्या करूं ? जिसको गेम खेलना है खेले, कभी हम आगे, कभी आप…आज आपने पकड़ लिया, आपको मुबारक… जिसको जो करना है कर लो… उसने आगे सेना के अधिकारी से कहा, ‘मैं सरेंडर नहीं करूंगा… जो मेरी किस्मत में लिखा है वही होगा… अल्लाह वही करेगा, ठीक है?’

सेना के अधिकारी ने दुजाना से कहा कि कम से कम अपने मां-बाप के बारे में तो सोचे लेकिन इस बात का उस पर कोई असर नहीं हुआ.

दुजाना ने सेना के अधिकारी से कहा, ‘मां-बाप तो उस दिन मर गये जिस दिन मैं उनको छोड़कर आया…

अधिकारी ने बताया कि कोई भी आतंकी हो सेना आतंकियों को जान से मारना नहीं चाहती. उन्होंने दुजाना से कहा, ‘अल्लाह सबके लिए एक जैसा है.’ जिसके जवाब में उसने सेना अधिकारी से कहा, ‘अगर अल्लाह मेरे और तुम्हारे लिए एक जैसा है तो आओ, घर के भीतर मुझसे मिलो…

इस बातचीत में सेना के अधिकारी ने दुजाना से आग्रह करते हुए कहा कि कश्मीरियों की रक्षा करो और उन्हें आतंक के लिए इस्तेमाल मत करो लेकिन दुजाना ने एकदम से बातचीत बंद कर दी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें