बिजली नहीं रहने से व्यवसायियों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने जल्द से जल्द क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को दूर करने की मांग की. चेंबर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि पंद्रह दिनों के अंदर बिजली समस्या में सुधार नहीं हुआ तो कार्यालय के समीप धरना दिया जायेगा. अंत में चेंबर की ओर से एक मांग पत्र एसडीओ श्री कुमार को सौंपा गया.
श्री कुमार ने चेंबर के पदाधिकारियों को क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को यथासंभव दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर संरक्षक फणीभूषण मंडल, वरीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कुलदीप पंडीत, विजय माथुरी, पीतांबर हजारी, रामा शंकर बराट, पन्ना लाल महतो, काजल मंडल, पिंटू स्वर्णकार, पिंटू बराट, इंद्र महतो, जावेद अख्तर, फिरोज अंसारी, माधव शर्मा, कमल महतो, आफताब अंसारी, इकबाल अंसारी, कमरूल अंसारी आदि थे. इधर, झाविमो के युवा नेता दिलीप चौधरी ने भी एसडीओ अजय कुमार से मिलकर बरवाअड्डा के ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त बिजली की समस्या को दूर करने की मांग की.