जब क्लब के सदस्य युवक-युवतियों से बातचीत कर विस्तृत जानकारी ली तो उन्हें पूरे मामले को लेकर दाल में काला नजर आया. क्लब के कई सदस्य बीएमसी मर्केंडाजर प्राइवेट लिमिटेड नामक प्लेसमेंट कंपनी पर धावा दिया. कंपनी के दफ्तर से दो कर्मचारियों को धर कर पहले क्लब में लाकर विस्तत पूछताछ की. बाद में एनजेपी थाना को सूचित कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
कंपनी पर असम के धुबड़ी जिले के तकरीबन पांच से भी अधिक युवक-युवतियों को ठगने का आरोप है. पीड़ित युवक-युवतियों में अब्दुल शेख, रियाजुल आलम मंडल, संतोष अली, अबु ताहिर मंडल व अन्य ने एनजेपी थाना पुलिस को शिकायत में बताया है कि तकरीबन तीन-चार महीने पहले धुबड़ी इलाके में कंपनी ने पोस्टर, फ्लैक्स व स्थानीय अखबारों में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन में सुनहरा अवसर और कंपनी को सैकड़ों की संख्या में फ्रैशर की जरुरत है,बताकर प्रचार किया गया. अच्छी तनख्वाह और अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी कहा गया. विज्ञापन में प्रकाशित मोबाइल नंबर के जरिये कंपनी के मैनेजर सूरथ थापा से संपर्क हुआ. पहले प्रत्येक युवक-युवतियों से दो सौ रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूला गया.
बाद में 1700 रुपये कंपनी में ज्वाइनिंग के नाम पर वसूला गया. आज इंटरव्यू के लिए सिलीगुड़ी बुलाया गया. यहां आने पर कर्मचारियों के हावभाव से संदेह हुआ. गिरफ्तार कर्मचारियों ने भी पुलिस को दिये बयान में माना कि कि यह कंपनी इसी तरह पटना में भी युवक-युवतियों को ठग चुकी है. वहां कंपनी ने अपनी दुकान बंद कर सिलीगुड़ी में खोला और असम के युवक-युवतियों को ठगने का जाल बुना. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है. इसके अलावा गिरफ्तार कर्मचारियों के जरिये मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए खाका तैयार कर रही है.